रक्तदान महादान के बारे विस्तृत ज्ञान सुनें अगर बनना है इंसान

Loading

रक्तदान महादान के बारे विस्तृत ज्ञान सुनें अगर बनना है इंसान 

चंडीगढ़ ; 28 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;— इक इंसान ही दूसरे इंसान की जान बचा सकता है ! क्योंकि अध्यात्म व् विज्ञान दोनों मानते हैं 
कि रक्त का विकल्प सिर्फ भगवान द्वारा बनाये गए रक्त के  रूप में है नाकि किसी और वस्तु रसायन आदि में है ! ये विचार धर्म प्रचार करने वाले दिव्यज्ञानवानों ने दिया है ! ये विचार धर्म प्रज्ञ पंडित रामकृष्ण शर्मा जी ने व्यक्त करते हुए हर युवा को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु प्रेरित करने की मंशा से व्यक्त किये ! 
                       

                     श्री गीताधाम, कुरुक्षेत्र की संचालिका माता सुरदर्शन जी महाराज भिक्षु ने कहा कि  दान दिए गए रक्त की पूर्ति मात्र चंद दिनों में हो जाती है तो फिर दैहिक दुर्बलता का भी सवाल ही नहीं उठता ! युवा  बढ़ेगा तो समाज जगेगा ! हमारे भीतर जो असीम शक्ति है वही हमारी भक्ति और सहयोग सहित मानवीयता गुणों से सज्जित है ! फिर भला हमारे लेशमात्र उदारता और मदद के बिना किसी के प्राण कैसे जा सकते हैं ! आओ  मदद के लिए अपने हाथ जरूरतमंद की ओर बढ़ाओ ! किसी जरूरतमंद की मदद करने के बाद गौरव और मानव श्रेष्ठ का भाव जागृत होता है ! 

 स्थानीय सेक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मुनि सभा साधु 

आश्रम मुनि मंदिर के मुख्यपुजारी पंडित दीपराम शर्मा के मुताबिक इंसान इंसान के ही काम आता है ! तो बड़ी बात नहीं है ! बड़ी बात तो ये है कि अनेकों विपत्तियों में  जानवरों ने इंसानों की जान को अपनी जान जोखिमों में डाल  कर बचाया है ! एक इंसान दूसरे इंसान से जुड़ा रहे शायद इसी बजह से भगवान ने रक का विकल्प रक्त के सिवा और कोई बनाया ही नहीं है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90358

+

Visitors