दोमुंहे एक देहधारी नाग की असली तस्वीर हुई वायरल ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया

Loading

दोमुंहे एक देहधारी नाग की असली तस्वीर हुई वायरल ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया 

चंडीगढ़ ; 3 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—- सोशल नेटवर्किंग का दौर आजकल देश विदेश में सबके खूब सर चढ़ के बोल रहा है ! सोशल साइटों पर मीडिया डिजिटल नेटवर्क्स की धूम अब तो किसी परिचय की मोहताज नहीं है ! ये सोशल नेटवर्क्स इतने धाकड़ और स्पष्टवादिता से लबरेज हैं कि टीवी सेटेलाइट्स चैनल्स की जरा जरा गलतियों को पकड़ने में  हुए उनकी खूब बखियां उधेड़ते हैं ! और इस सब के लिए क्या मजाल इक पल की देरी भी हो जाये ! राष्ट्रपति पीएम सीएम गवर्नर और ब्यूरोक्रेट्स प्रेस परस्नेलटीज सब पर भरी पड़ने वाले ये सोशल नेटवर्किंग के माहिर जरूरी नहीं शिक्षित समाज से जुड़े हैं ये तो अनेकों  बिलकुल अनपढ़ हैं ! पर सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइटों पर इनकी पकड़ बेमिसाल है ! हालाँकि अनेकों साइट्स बकवास और झूठ परोसने में मशगूल हैं !  सो अब इन पर साइबर क्राइम के अपराध के लिए मामले दर्ज भी होने शुरू हो  और कइयों को तो सजा होने की खबरें भी उक्त साइटों पर पढ़ी जा सकती हैं !
                   

  आज जो खबर खूब वायरल रही वह वास्तव में कितनी सच्ची है ये तो खुदा गवाह ! पर काफी लम्बे आरसे से व्हाट्सअप ग्रुप्स पर सात मुखी शेषनाग और एक ही दिशा में दो मुंही एकल देहधारी सर्पनाग की वीडियो और ऑडियो और फोटोज खूब  हैं ! पर अल्फ़ा न्यूज इंडिया जिसका वायरल हो रही खबर का जिक्र कर रहे हैं उसमे नाग का दोमुँहीं स्वरूप देखा जा सकता है ! खबर लिखे  खबर किस्सा कहाँ का है इस बारे में कोई विशेष टिकाऊ सुराग कोई नहीं है ! आमुक की हथेली पर दोमुंही नाग भले ही बच्चा लग रहा है पर  भयावह कुछ कम नहीं है ! लाइक करने वाले कमेंट्स लिखने वालों की होड़ भी देखते बनती है ! ग्रामीणों और अनपढ़ तबके  खास कर युवतियों, नारियों में खूब आस्था धरमवत हिलोरे ले रही है !  

           और तो और बड़ी गिनती में व्हाट्सअप और फेसबुकिये ट्वीटर्स एकाउंट्स धारकों ने उक्त फोटो को अपनी स्टेटस फोटो के रूप  में और डिस्प्ले फोटो के नाते चस्पा भी कर डाला है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

116226

+

Visitors