बीमा धारक अपने व् अपने आश्रितों के भविष्य को करता सुरक्षित ; यशपालशर्मा

Loading

बीमा धारक अपने व् अपने आश्रितों के भविष्य को करता सुरक्षित ; यशपालशर्मा   
चंडीगढ़/मोहाली : स्थानीय  सेक्टर 43 के निजी होटल में आज जीवन बीमा कार्पोरेशन [एलआईसी] की मोहाली ब्रांच  अधिकारीयों और एलआईसी के एजेंट्स और सुपरवाइजर्स आदि की एकत्र्ता में प्रेरक और प्रोत्साहित करते बिजनेस हेतु सम्मानित किया गया ! आज के उक्त समारोह की जानकारी देते हुए हरिपाल शर्मा [हरीश] ने कहा कि  भारतीय जीवन बीमा मोहाली ब्रांच के सीनियर बिजनेस एसोसिएट यश पाल शर्मा ने इंश्योरेंस अवेयरनेस कैम्पेन और बाजार में प्रस्तुत की गयीं तमाम नई पॉलिसीज की गुणवत्ता और अचीवमेंट्स से वाकिफ करवाया ! 
 उक्त इंश्योरेंस अवेयरनेस कैम्पेन के  मकसद के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कमलेश शर्मा अंजू ने बताया कि आज के इस अवसर पर मोहाली  ब्रांच के प्रबंधक आरएन धर और मुख्य प्रबंधक नरेश  शर्मा ने चीफ गेस्ट के नाते शिरकत की ! आरएन धर  ने मार्किट में पेश की गईं न्यू पॉलिसीज के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई ! एजेंट्स के पूछे गए सवालों जिज्ञासाओं को भी बखूबी गंभीरता पूर्वक जवाब देकर शांत किया !  यशपाल शर्मा ने तमाम हाजिरी को बीमा सही वक़्त उम्र  लाभों से रूबरू करवाया ! चीफ गेस्ट्स आरएन  धर और नरेश पाल शर्मा ने एजेंट्स को विशेष कार्य प्रगति हेतु सेवा करने के लिए प्रोत्साहित और सम्मानित किया ! एलआईसी चैम्पियनशिप ट्राफी 2018 के साथ अधिकारीयों और एजेंट्स सहित सुपरवाइजर्स आदि को  सम्मानित व् प्रेरित  किया गया ! 

          इस अवसर पर सोशल एक्टिविस्ट और यूटी एडमिनिस्ट्रेशन के एसी एफएंडए राजनदेव शर्मा ने सभी सम्मानित महोदयों को बधाई  कार्यों के प्रति रुझान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ! उन्हों ने कहा कि प्रतियोगिता के  दौर में ऐसे सराहनीय कदम  अनुकरणीय हैं ! आज भी एलआईसी अपनी प्रतियोगिता खुद से समेटे हुए बीमा क्षेत्र में  अग्रणी स्थान शुरूआती दौर से बनाये हुए है ! 
            दैनिक सवेरा के पत्रकार व् जाने माने समाज सेवा में अग्रणी हस्ताक्षर “विक्रांत शर्मा” ने उक्त समारोह के बारे में ख़ुशी जाहिर करते हुए कि  अदायरों में अधिकारियों और कर्मचारियों सहित एजेंट्स आदि को प्रेरित व् प्रोत्साहित करने हेतु ऐसे  सम्मान समारोह आयोजित करने चाहिए! क्योंकि इससे दूरगामी लाभप्रद नतीजे सामने आते हैं ! और कार्य में पारदर्शिता और तीव्रता का क्रम बना रहता है ! समारोह समापन यशपाल शर्मा के धन्यवाद भाषण के साथ हुआ !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

148093

+

Visitors