गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में गायों की मौत,सब खमोश

Loading

गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में गायों की मौत,सब खमोश 
चंडीगढ़ /बठिंडा ; 28 जून ; धर्मवीर शर्मा राजू ;----जिला बठिंडा की बाल गोपाल गौशाला में आठ [8] गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में दर्दनाक मौत हो गई ! जबकि कई गायों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस संबंधी गौशाला प्रबंधकों ने बताया कि आज सुबह एक व्यक्ति छोलिए की बोरी देकर गया था ! जिसमें छोलिये केसाथ साथ यूरिया खाद भी भरी थी। गौशाला के कर्मचारियों ने बिना देखे ही वह खाद वाले छोलिये गायों की खुरली में उड़ेल दिए थे। जिसे खाते ही 8 गायों की मौके पर ही तडपतडप कर के अकाल मौत हो गई। वहीं, दूसरी तरफ घटनास्थल पर एकत्रित समाजसेवी संस्थाओं के वर्कर आरोप लगा रहे हैं कि यह हादसा गौशाला प्रबंधकों की लापरवाही के कारण हुआ है। जिसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। कई तरह की अटकलों के तंदूर गर्म हुए जा रहे हैं ! पुलिस के आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी ! गौभक्तों ने भी न्याय के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है ये भी खबर हस्तगत हुई है ! स्थानीय युवा समाज लखबिंद्र सरीन पटियाला वाले गौ भक्त सुरमे से सम्पर्क करने का भी प्रयास कर रहे हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18549

+

Visitors