बालीबुड स्टार और मंच का मैचोमैन राकेशबेदी फ्राइडे को सिटी में

Loading

बालीबुड स्टार और मंच का मैचोमैन राकेशबेदी फ्राइडे को सिटी में 

चंडीगढ़ ; 28 जून ; आरके शरमा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-बालीबुड के जानेमाने हसिरस अभिनेता  चरित्र अभिनेता विनम्र  पंजाबी राकेश बेदी शुक्रवार को सोहनी सिटी में होंगे ! बेदी टैगोर थियेटर में किसी नाटक के मंचन में अपनी अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे ! नाटक कंचन शुक्रवार शाम को साढ़े छह बजे से टैगोर थियेटर में होंगे ! नाटक लास्ट ओवर में राकेश बेदी के आलावा अनंत महादेवन और गुंजन मल्होत्रा सहित अभिषेक पटनायक व् जेड कॉफिन सहित प्रखर सिंह सक्रियता का दम भरेंगे ! निर्देशक सुकेतु शाह हैं ! आयोजक चंडीगढ़ नाटक  अकादमी सहित नार्थ जॉन कल्चरल सेंटर पटियाला सांझे रूप से हैं ! 
                         

उक्त जानकारी चंडीगढ़ नाटक अकादमी के कमल अरोरा चेयरमेन ने देते हुए बताया कि शहरवासी नाटक प्रेमी उक्त नाटक का लुत्फ़ निशुल्क प्रवेश के  तादाद में उठा  सकते हैं ! 

ये मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चरल का सराहनीय प्रयास है कि स्थानीय आम रियाया को साफ सुथरे और दूरगामी प्रियंम देने वाले  सुधारात्मक नाटकों का मंचन अपनी आँखों के सामने होते देखा जाना है ! 

            चार बजे शाम को शुक्रवार अनंत महादेवन सहित राकेश बेदी और अन्य सितारे प्रेस पर्सन्स से रूबरू होंगे और मंच के हुनर संबंधी विशेष जानकारियां सांझी करेंगे ! इस अवसर पर चंडीगढ़ नाटक अकादमी के बलकार सिद्धू सचिव और अतुल शर्मा वाइस चेयरमेन भी उपस्थित रहेंगे १ डायरेक्टर प्रोफेसर सौभग्यवर्धन एनजेडसीसी पटियाला  की विशेष हाजिरी भी बनी रहेगी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90523

+

Visitors