सगी नाबालिगा की बच्ची का बाप बना नाबालिग भाई, सौतेला बाप भी हिरासत में

Loading

 सामाजिक सहूलियतों के आभाव में पनपता है अपराध वृति का विष
सगी नाबालिगा की बच्ची का बाप बना नाबालिग भाई, सौतेला बाप भी हिरासत में

चंडीगढ़ /डेराबस्सी ; 31 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—– बचपन सोशल साइट्स के बढ़ते ग्राफ के चलते सेक्स वृति की और प्रवृत हो रहे हैं ! एक बरगी निगाह  दौड़ाएं तो देखते हैं हमारी सरकारी और सामाजिक व्यवस्थाएं ही खोखली और असुविधा जनक हैं ! डेराबस्सी में ऐसे ही अभ्वों के बीच एक दिहाड़ीदार का परिवार कुकर्मों की दलदल का शिकार बन गया मालूम ही नहीं पड़ा ! दो वक़्त की रोटी के जुगाड़ में दम्पति काम  पर जाते रहे और पीछे से अनपढ़ और निठल्ले  अपनी ही नाबालिग बहिन  को अपनी वासना का शिकार बना डाला !  सूत्रों की सुनें तो अतीसोचनीय अर्थ दशा का शिकार  महिला अपने पति के साथ जीवन यापन कर रही है ! असली पति गुजर गया पति के ही छोटे भाई के  देवर से दूसरी शादी हो गई ! जैसे तैसे गुजर बसर चल रही थी िक बेटे ने जकुसंगत के बहाव में आकर बहिन को ही हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया ! दोनों नाबालिग उक्त अपराध बोध से परे रहते हुए मांबाप के जाते ही अपने खेल में रंग जाते थे ! नतीजन नाबलिग लड़की ने अब अपने ही सगे भाई की बच्ची को जन्म दिया !

पुष्ट खबर मुताबिक जच्चा बच्चा दोनों सेहतमंद हैं ! जैसे तैसे बच्ची से छुटकारा पाने के लिए उसे शिक्षतों के शहर में छोड़ा दिया गया ! बच्ची को सरकारी हॉस्पिटल की नर्स और कुछेक पड़ोसी लोगों की मदद से मांबाप ने जन्मने में और फिर त्यागने में रोल अदा किया ! पुलिस  सामाजिक तंत्र सक्रिय हुआ ! बच्ची को बरामद किया केस दर्ज हुए ! लेकिन क्या अपराधवृत्ति थम गई ! तो ऐसे में सामाजिक संस्थाएं और एनजीओज धार्मिक अदायरे    आगे आएं समाज  को इन पसरती जा रहीं उक्त  घिनौनी वृति से निजात पाने हेतु सार्थक निस्वार्थी  निष्पक्ष भूमिकाएं निभाएं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91037

+

Visitors