सबूतों के अभाव के चलते डेरा सच्चा सौदा के 6 समर्थक हुए बरी

Loading

सबूतों के अभाव में डेरा सच्चा सौदा के 6 समर्थक हुए बरी

  

पंचकूला : 30 जुलाई ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– पिछले साल अगस्त  के महीने में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की गिरफ्तारी के  बाद पंचकूला में हुए हिंसक प्रदर्शनों में करीब तीन दर्जन लोग मारे गए थे| इस मामले में पुलिस ने बड़ी संख्या में डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया था| इनमें से 6 आरोपियों को आज कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रिहा करने का आदेश दे दिया| कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं पेश किए जाने पर इन्हें रिहा करने का आदेश दिया है| इस मामले में हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं, क्योंकि इससे पहले भी कोर्ट 53 लोगों पर गंभीर  धाराएं हटाने का आदेश दे चुका है| इसके अलावा 15 आरोपी भी पहले रिहा हो चुके हैं |
जिन लोगों की रिहाई का आदेश दिया गया है उनमें ज्ञानीराम, संगा सिंह, होशियार सिंह, रवि, राम किशन और तरसेम शामिल हैं. इनके खिलाफ एसआईटी सबूत जुटाने में अबतक असमर्थ रही| इन सभी लोगों पर पर दंगा, आगजनी और मारपीट करने के आरोप में आईपीसी की धारा 148, 149, 186, 188, 436 के तहत किया मामला दर्ज किया गया था| पंचकूला की सेशन जज रितु टैगोर ने सभी आरोपियों को किया बाइज्जत बरी करने का आदेश दिया |

….पंचकूला में 25 अगस्त, 2017 को उस समय हिंसा भड़क गई थी, जब रेप के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को कैद की सजा का फैसला सुनाया था| डेरा प्रमुख की गिरफ्तारी के आदेश सुनते ही हजारों की संख्या में उमड़े उनके समर्थकों ने पंचकुला की सड़कों पर तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी थी| इस हिंसा में करीब 3 दर्जन लोगों की मौत हुई थी और करोड़ों की समपत्ति को नुकसान पहुंचा था| जिसके बाद हिंसा की जांच के लिए पंचकूला पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया था| एसआईटी ने बहुत से लोगों पर हत्या का प्रयास और देशद्रोह का मामला दर्ज किया था|! sabhar ; arth parkash.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91038

+

Visitors