मोहम्मद युसूफ खान अका दिलीप कुमार हॉस्पिटलाइज,सेहत में खराबी,अनचाहे भय का साया

Loading

मोहम्मद युसूफ खान अका दिलीप कुमार हॉस्पिटलाइज,सेहत में खराबी,अनचाहे भय का साया 

चंडीगढ़ /मुंबई : 5 सितंबर ; आरके शर्मा विक्रमा /अरुण कौशिक ;—–  बॉलीवुड के जाने-माने लेजेंड्री ट्रेजडी किंग मोहम्मद युसूफ खान अका  दिलीप कुमार साहब की एक बार फिर बिगड़ी सेहत ने सब को अनचाही शंका के मोहजाल में डाल दिया है ! उनकी सेहत यकलख्त ही  एक बार फिर से खराब होने की खबर यहाँ वहां खासकरके सोशल मीडिया के जरिये जंगल की घास की तरह फ़ैल गई ! 

 दिलीप कुमार को फौरन ही उनकी बैटर लाइफ पार्टनर और बालीबुड की नामचीन अदाकारा सायरा बानो और कुछेक परिचितों सहित मुंबई के लीलावती अस्पताल  में दाखिल  करवाया गया है।  सायरा की सुनें तो उनको छाती में दर्द उठा और कुछ तकलीफ ज्यादा बढ़ने के भाव साफ चेहरे पर ुक्रे तो तुरंत हॉस्पिटल की और रुख किया गया ! दिली साहब को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और कुछ अर्ध्मुछा सी भी दिखाई दने के चलते सब का घबराना लाजिमी रहा ! अस्पताल का अमला खासकर जो डॉक्टर्स उनकी देखरेख में नियुक्त किये गए  हैं उनके भी लबों पर मोहरे खमोशी हाजिर है ! दलीप साहब के लाखों चाहने वाले उनकी जल्दी सेहतमंद होने की दुआएं मांग रहे हैं ! 

           

अल्फ़ा न्यूज इंडिया के दलीप साहब की बीमारी संबंधी कुछेक रिकॉर्ड्स मुताबिक एक मर्तबा उनकी टांग में सूजन के चलते भी उनको हस्पताल में भर्ती करवाया गया था ! एक बार उनकी सांसें कुछ उखड़ने लगी और साइन में तकलीफ ने डेरा जमाया था तो भी जल्दी ही उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था ! 11  दिसम्बर 2017 को अपना 95 वां जन्मदिवस केक काट चुके दलीप साहब  ने अपने से 22 साल छोटी और अपने जमाने की खूबसूरत अदाकारा सायरा बानो से निकाह किया था ! वादों के अपवाद युसूफ खान अका दिलीप कुमार साहब का भी चोली दामन का साथ रहा ! दिलीप साहब ने सात वर्ष जी भरके मधुबाला से रोमांस किया ! पर ये जोड़ी हकीकत में निकाह करने में नाकाम ही रहे ! नौ जून 2014 को दलीप साहब की ऑटोबायग्राफी बड़े विशाल स्तर के समारोह में रिलीज की गयी थी ! सब्सटेंस एंड दि शैडो रिलीज समारोह में समाज और बालीबुड के तमाम नामचीन हस्तियों ने शिरकत करके खुद को किस्मत नवाज समझा ! 
मुंबई से जिया टीवी वेब चैनल के सर्वेसर्वा अरुण कौशिक के मुताबिक दिलीप साहब का हेल्थ अभी तक स्थिर होने की न्यूज़ पुख्ता है ! अनुभवी और सीनियर डॉक्टर्स उनकी चिकित्सा में जुटे हुए हैं  ! जमाना उनकी खैरियत के लिए दुआएं मांग रहा है ! सब एक सुखद और स्वस्थ खबर सुनने को ललायित हैं ! 1966 अक्टूबर में मोहम्मद युसूफ खान ने सायरा बानो से बड़ी धूमधाम से निकाह कबूल फ़रमाया था ! बताते चलें कि मधुबाला के जिक्र बिना दिलीप साब का जिक्र बेमानी रहेगा ! 48 पाली हिल वासी दिलीप कुमार साहब ने  अपने जमाने की सौन्दर्य की मखमली मूर्त मधुबाला केसाथ जबकि सायरा बानो के साथ सफल फ़िल्में बैराग व् गोपी और सगीना की थीं ! सायरा बानो फिल्म फेयर अवार्ड विनर ने 1961 से लेकर 1988 तक अनेकों अनेकों कामयाब फ़िल्में दर्शकों को दीं !  और करोड़ों प्रशंसकों के दिलों पर राज भी किया ! बालीबुड में एक कामयाब विवाहिता दम्पति का सेहरा भी दिलीप सायरा के सर बंधता है ! दिलीप सब का जन्म पेशावर पाकिस्तान में 11 दिस्मबर 1922 को हुआ था ! पहली डयूट मूवी 1944 में ज्वारभाटा थी ! 1980 में अस्मा रेहमान से निकाह किया था पर 1982 में तलाक हुआ था ! आज तलक सायरा बानो ही उनकी लाइफ लाइन हैं और वो सायरा के सुहाग हैं ! अभी खबर लिखे जाने तक सायरा का बयान सुखद खबर बन कर  आया है कि भले ही दिलीप सब के साइन में दर्द इंफेक्शन है पर ये लीलावती हॉस्पिटल में नियमित जँचव्ह का भी हिस्सा है ! सब कुछ ठीक है डॉक्टर्स के मुताबिक दिलीप कब तक हॉस्पिटल में कब तक  रहेंगे कुछ कह नहीं  सकते !  !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90510

+

Visitors