12 दिन में घरेलू डॉग ने बच्ची को दूसरी बार 60 बार नोचा, हालत गंभीर,डॉग ओनर पर केस दर्ज

Loading

12 दिन में घरेलू डॉग ने बच्ची को दूसरी बार 60 बार नोचा, हालत गंभीर,डॉग ओनर पर केस दर्ज 

चंडीगढ़ /रोहतक :  5 सितंबर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—- हरियाणा प्रदेश के जिला  रोहतक स्थित ओमैक्स सिटी में अपने ही  घर के बाहर खेल रही एक बच्ची को पड़ोसी के “बुलटेरियर”  नस्ल के पालतू कुत्ते ने बुरी तरह नोच नोच कर गंभीर रूप से लहूलुहान कर जख्मी कर डाला | उक्त  पालतू कुत्ता बच्ची को दो मिनट तक बिना किसी दर भय के नोचता रहा और गुर्राता रहा | एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया बच्ची चिल्लाती रही !  शरीर पर कुत्ते के काटने के करीब 60 घाव हैं| शोर मचाने पर पड़ोंसियों ने बड़ी मुश्किल से किसी तरह लाठी-डंडे से  डराकर कुत्ते को भगाया और  लहूलुहान हुई दहशत से त्रस्त  बच्ची को बचाया |  वहीँ, बच्ची को पीजीआई, रोहतक में इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है | डाक्टरों की आपसी कानाफूसी के मुताबिक अभी तक तो बच्ची की  हालत खूब चिंताजनक बनी हुई है |  सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पेट् डॉग की ये घटना  ;—– ये भी खबर की पुष्टि की गई है कि  बच्ची की माता की शिकायत पर ही कुत्ते के स्वामी  के विरुद्ध केस रजिस्टर्ड करवाया गया | उक्त घरेलू कुत्ते द्वारा इस बच्ची को निर्दयता पूर्वक नोचने की तमाम घटना पड़ोसी के घर के बाहर लगे  एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड  हो गई|  विश्वस्त  सूत्रों से पुष्ट खबर के मुताबिक ये वही घरेलू कुत्ता है जिसने महज बारह [ 12]  दिन पूर्व  भी आज लहूलुहान हुई  बच्ची पर भयभीत करने वाला हमला किया था | दूसरी, और कुछेक लोग बच्ची के अभिभावकों की लापरवाही से बच्ची को छोड़ने को भी वारदात में सक्रियता और मुस्तैदी की कौताही बता रहे हैं ! पुलिस बड़ी गम्भीरता से उक्त डॉग बाइट केस में जांच करने में जुटी हुई है !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

102919

+

Visitors