नाना–श्री के बीच लीगल नोटिस ने खेमेबंदी को दिया बल
तनु ने नाना पर लगाया सेट पर ही छूने का आरोप,नाना ने इन्कारा
मुंबई /चंडीगढ़ ; 29 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /अरुण कौशिक ;—–बालीबुड में कब कौन तूफान उठाएगा किसी को तो छोडो खुद का भी मालूम नहीं रहता है ! लेटेस्ट तूफ़ान तनुश्री दत्ता ने बालीबुड के रियल एक्टिंग किंग नाना पाटेकर के खिलाफ उठाया है ! और बालीबुड इंडस्ट्री एक बार फिर दो खेमों में बंटी जा रही है ! ये छेड़खानी नाना ने कब तनु के साथ की ये खुद तनु को अब याद आया है ! दरअसल हार्न ओके प्लीज फिल्म में नाना पाटेकर खास भूमिका में थे और तनुश्री दत्ता इसी फिल्म में बतौर आइटम सान्ग करने वाली थी ! एव्री थिंग वास् ओके। …पर यकलख्त तनु ने नाना पर गलत नजरिये से छूना भर का आरोप जड़ा तो तनु की माँ ने प्रेस वार्ता तक कर डाली थी ! पुलिस के पास भी तनु कंप्लेंट लेकर गई थी ये कंप्लेंट तभी दर्ज हुई थी ये आज तक किसी की मालूम नहीं ! नाना ने भी उस वक़्त भी तनु की बातों को करार दिया था ! ये फिल्म हॉर्न ओके प्लीज क्या पूरी बनी या नहीं ये दर्शकों के बड़े वर्ग को आज तलक भी नहीं मालूम !
बात करेंगे आरोप लगाने और आरोप से पल्ला झाड़ने की ! नाना इंडस्ट्री के बड़े कदावर और रिस्पेक्टेबल आर्टिस्ट हैं ! लेकिन ये भी कहाँ लिखा है कि कदावर इंसान के सीने में दिल नहीं धड़कता है ! तनु फिल्म में आइटम सांग करने के लिए अनुबंधित थी ! जाहिर है क्या पहना होगा कितना पहना होगा तो ये सब किसी के दिल को भी बहकाने में पुख्ता हो सकता है ! फिर ये अचानक आज ये आग क्यों दहक उठी ये सब जानने को आतुर हैं ! कोई बाला भला क्यों अपने पर कीचड़ उछाले ! अब कोई ये न बोल दे कि तनु को तब जनता ही कौन था और बालीबुड में काम पाने के लिए नए नए लड़के लड़कियां क्या क्या न हथकंडे अपनाने पे उतारू रहते हैं ! ऐसे में जब नाना का दिल डोल सकता है तो तनु भी कोई हथकंडा क्यों नहीं अपना सकती है ! ये कयास सोशल मीडिया पर खूब जगह पाएंगे !
और दोनों आर्टिस्ट के फेन्स इक दूजे को ट्रोल करने से भी गुरेज न बरतें ! नाना ने तब भी इंकार किया था और एक बार फिर छेड़छाड़ का धुंआ उठने पर अपने वकील के जरिये तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिश रवाना करवाया है ! हॉर्न ओके प्लीज में उस आइटम सांग के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य थे ! उसने भी तब और अब भी नाना को निर्दोष करारा था !
आज की तारिख में नाना व् अक्षय कुमार फ़राहखान द्वारा निर्देशित हो रही फिल्म में व्यस्त हैं ! नाना इस मर्तबा कुछ ज्यादा खीज उठे और तनु को नोटिस करवा दिया ! जबकि तनुश्री दत्ता ने ये भी कहा है कि नाना ने अभी तक उनसे माफ़ी तक नहीं मांगी है ! यानि तनु का ये बयान बताता है कि वो जानती है कि सच कितना छोटा है या नाना कितने बड़े हैं ! यानि माफ़ी मांग ले तो मामला आगे भी न जायेगा ! ऐसा तनु के बयानों में आई फ्लेक्सीबिटी बताती है ! बालीबुड ऐसे घटनाक्रमों को झेलना बखूबी जानता है ! दीगर बात तो ये ाख्य कुमार की बीबी और अपने वक़्त के सुपरस्टार राजेशखन्ना काका जी की बेटी ट्विंकल खन्ना ने तो सीधे ही तनुश्री दत्ता का साथ दिया है ! जोकि तनु ने ये कह कर छोटा कर दिया कि उनके हब्बी अक्षय कुमार तो आज की तारीख में नाना के साथ ही फिल्म स्क्रीन शेयर कर रहे हैं !
नाना को आगे चल कर क्या फर्क पड़ेगा ये तो वो जानें ! पर कानाफूसी के मुताबिक तनुश्री दत्ता को कुछ अच्छे बैनर की फ़िल्में इसी बलबूते पर मिल सकती हैं कि उसने कदावर नाना की हरकत को लाइमलाइट दी तो है ! पाठकों के सवाल मुताबिक तनु को इतना वक़्त बीतने पर आज ये मुद्दा क्यों याद हो आया ! जबकि फ़रहाखां
भी आज की डेट में नाना पाटेकर के साथ फिल्म बना रही है ! लो जी कर लो बात, कौन तनु श्री दत्ता ये पाठक वर्ग ये भी भूल चूका है कि तनुश्री दत्ता ने किस सुपरडुपर हिट में काम किया था ! पर बता दें तनुश्री दत्ता ने साउथ की फिल्मों में भी अपनी छरहरी काया के जलवों की जी भर के छोंक लगाई है !
फरहान अख्तर बिग बी अमिताभ बच्चन और ट्विंकल खन्ना प्रियंका चोपड़ा सहित कई आर्टिस्ट नाना और तनु को अपने अपने रिलेशंस के मुताबिक स्पोर्ट करते नजर आने लगे हैं !