जस्टिस सूर्यकान्त को विदाई पार्टी में यादों के खुले झरोखे

Loading

जस्टिस सूर्यकान्त को विदाई पार्टी में यादों के खुले झरोखे 


चंडीगढ़ ; 04 अक्टूबर  ; आरके शर्मा विक्रमा ;—— स्थानीय पंजाब हरियाणा है कोर्ट के माननीय जज जस्टिस सूर्यकान्त अब हिमाचल प्रदेश के हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे ! सो उनके सम्मान में विदाई पार्टी का भव्य आयोजन बार एसोसिएशन चंडीगढ़ ने बड़े शानदार पेशकारी के साथ किया ! पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार ऐसोसियेशन के पदाधिकारियों ने जस्टिस जज सूर्यकान्त जी को फूल मालाएं पहनें और फिर भव्य स्वागत करते हुए मंच पर आसीन करवाया ! इस मौके सबने अपने अपने अनुभव सांझे करते हुए सूर्यकान्त जी को मिलनसार और बहुत ही गंभीर नेचर का मालिक करार दिया ! जस्टिस जज सूर्यकान्त जी ने बेंच और बार में अपने सब के साथ संबंधों व्यवहार और अनुभवों को सांझे करते हुए सब को ईमानदारी और प्यार भाव से अपने अपने फर्ज पुरे करने के लिए प्रेरित भी किया ! उनके साथ बिताये पलों को पुनः स्मरण करते हए कई साथियों के गले रुंधे तो कइयों की आँखें भी नम देखि गईं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92290

+

Visitors