यूपी सीएम योगी को मात देने में कामयाब रहे पंजाब सीएम कैप्टन

Loading

यूपी सीएम योगी को मात देने में कामयाब रहे पंजाब सीएम कैप्टन 

चंडीगढ़ ; 20 अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रमा ;—– गत  बुधवार को यूपी में रायबरेली में रेलगाड़ी हादसे में कई लोगों के मरने और कई दर्जनों  के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर की स्याही अभी सुखी भी नहीं थी कि शुक्रवार दशहरे के दिन पंजाब के जिला अमृतसर में धोबीघाट फाटक के पास रावण दहन की भीड़ भगदड़ मचने से ट्रेन की चपेट में आने से सौ से भी ज्यादा दर्शक लोग महज सेकिंडों में लाशों में तब्दील हो गए ! अनेकों बुरी तरह से जख्मी हुए ! यहाँ पंजाब की मंत्री नवजोत कौर सिद्धू मुख्य अतिथि थीं ! जोकि कथित तौर पर मौके से चली गईं बताई जा रही हैं ! उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दिल्ली से ही तुरंत मृतकों के लिए पांच पांच  लाख रूपये और जख्मियों के लिए निशुल्क रूप से इलाज की घोषणा की ! और साथ ही जाँच के आदेश भी दे डाले ! घटना की गंभीरता को देखते हुए अपना इजरायल का दौरा रद्द करते हुए कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने खुद शनिवार को अमृतसर आकर सहायता व् राहत कार्यों का निरीक्षण करने की भी घोषणा कर डाली ! चारों ओर  कैप्टन के इन आदेशों और इंसानियत भरे रुख की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ! कैप्टन की इस नेकदिली ने छह दशक पूर्व   एक रेलवे मंत्री द्वारा महज छोटा सा रेलवे हादसे के बाद अपने पद से नैतिक और कानूनी जिम्मेवारी मानते हुए त्यागपत्र दे दिया था ! 
                                  लेकिन अमृतसर के रेल हादसे ने भी भारतीय रेल मंत्री को यूएसए से तुरंत वापसी की राह दिखाई ! पर यहाँ बात दो रेलवे हादसों में अलग अलग इंसानियत भरी घोषणाओं की बात है ! एक तरफ तो कैप्टन ने विदेशी दौरा छोड़ा और खुद रेल हादसे की सम्मत वापस आये ! मृतकों  के प्रिजनोंके लिए भी पांच पांच लाख रुपयों को घोषणा की ! जख्मियों के इलाज के लिए मुफ्त व्यवस्था की घोषण की ! वहीँ लोगों में रोष है यूपी के सीएम् आदित्य नाथ योगी को लेकर जो रायबरेली के रेल हादसे में ऐसा एक भी घोषणा करने से वंचित हरे और नेकदिली दिखाने से भी गुरेज बरतते दिखे ! यानि योगी को कैप्टन ने खूब मात दी और कांग्रेसी जनहितैषी  भावना को सिरमुख किया ! यहाँ वाक्य ही भारतीय जनता पार्टी और योगी अपनी इंसानियत दिखने में नाकाम कही जा रही है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90362

+

Visitors