पौणाहारी जी का मासिक जेठा रविवार लंगर सम्पन्न, खूब गूंजे जयघोष

Loading

पौणाहारी जी  का मासिक  जेठा रविवार लंगर सम्पन्न, खूब गूंजे जयघोष

चंडीगढ़/पंचकूला ;  अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रमा/मोनिका शर्मा ;——पश्चिम और उत्तरी भारत के तारणहार बालकरूपी बाबा पौणाहारी बालकनाथ दूधाधारी जी मासिक जेठा रविवासरे भण्डारा पंचकूला के सेक्टर 11 स्थित बाबा जी के आराधना स्थान कोठी नंबर 452 के खुले प्रांगण में खूब धूमधाम से सपन्न हुआ ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए बाबा पौणाहारी सेवा दल ट्राई सिटी के अध्यक्ष विक्रांत पंडित ने बताया कि बाबा जी के अनन्य सेवक और चंडीगढ़ में सालाना मेला जोगी दा के सस्थापक और संचालक बाबा बलबीर वधावन ने कीर्तन और भेंटों से बाबा जी काआह्वान करतेहुए खूब श्रद्धाभाव से गुणगान किया ! कई घंटे चले गुणगान में बाबा दूधाधारी जी के जीवन और पूजा भक्ति सहित उनके करिश्मों चमत्कारों को नमस्कार करतेहुए साध संगत को नृत्यों के वश  झुमाया ! परफेक्ट मीडिया पीआर के प्रवक्ता अनुसार बाबा बलबीरजी वधावन हर साल की भांति सेक्टर 34 स्थित प्रदर्शनी मैदान में  इस मर्तबा भी   मेला जोगी दा आगामी दो दिसंबर को आयोजित करेंगे ! उक्त मेला जोगी दा मुत्री भारत सहित गुजरात बाबा बालकनाथ जी की जन्मस्थली से बह संगतों केआने का बड़ा अनुमान है ! बकौल बलबीर वधावन जी मेले की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं ! इसी नामित बाबा जी की मनोहारी शोभा यात्रा का आयोजन नवम्बर को सम्पन्न होगा !
                           जेठा [ज्येष्ठ] रविअर को बाबा जी का जन्मदिवस वार के उपलक्ष्य में हर महीने कढ़ी चावल और मीठी खीर लभण्डारा पंचकूला स्थित सेक्टर 11 स्थित कोठी नंबर 452 के खुले प्रांगण में आयोजित किया जाता है ! इससे पूर्व महिला संकीर्तन मंडली द्वारा बाबा जी का गुणगान किया जाता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90362

+

Visitors