चंडीगढ़:- 18 अप्रैल:- आर के विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान :– लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष युद्धवीर कौड़ा की अध्यक्षता में ओम अग्रवाल उपाध्यक्ष और अवि भसीन उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक द्वारा चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन के आईएएस ऑफिसर सौरभ अरोड़ा, डाइरेक्टर कल्चर अफेयर्स के सुपुर्द 1,000 सेनिटाइज़र की बोतलें और 1,000 मास्क इंडस्ट्री की तरफ से और लघु उद्योग की ओर से किए गए।
इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए अवि भसीन ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि हम सभी ने एकजुट होकर सभी कार्यस्थ सिपाही , डॉक्टर और शहर की सेवा में लगे हुए सभी को अनुरोध किया कि वे अपनी भी सुरक्षा का ध्यान रखें। और उन्होंने सभी शहरवासियों से भी अपील की कि महामारी के इस बुरे वक्त में हम सभी को देश के प्रधानमंत्री की एक-एक शब्द की अक्षत पालना करते हुए अपने और अपने परिवार कि जीवन की रक्षा के लिए अपने-अपने घर पर रहना होगा। पुरजोर गुजारिश की जाती है कि सभी मेहरबानी करके अपने घर में रहें। और सुरक्षित रहें। व प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी द्वारा अपने राष्ट्रीय संबोधन में करो न वायरस से बचने के लिए सुझाए गए अति महत्वपूर्ण 7 आग्रह पर भी ध्यान देने की अपील भी की ।।।
काबिले जिक्र है कि अवि भसीन अपने सभी उम्रदराज मददगारों व साथियों को साथ लेकर संकट की इस घड़ी में सबके लिए कुछ ना कुछ अलग मदद करने के पथ पर अग्रसर रहते हैं। और दूसरों को भी जरूरतमंदों और भूखों सहित बीमारों की हर तरह से मदद करने के लिए प्रेरित करते हैं।