चंडीगढ़ 4 जून बीरबल शर्मा अनिल शारदा —- 12 वर्षीय अदिति घर से रहस्यमय परिस्थितियों से लापता है। बच्ची कहां किसके साथ कब किन हालातो में घर से गायब हुई अभी कुछ भी साफ नहीं है। बच्ची अदिति की माता अमृता गिरी 9716671122 और पिता सोनू गिरी 9650037070 ने अपने पर्सनल मोबाइल नंबर दिए हैं। ताकि किसी को भी बच्ची कहीं दिखाई दे या कोई सूचना मिलने पर तुरंत इंफार्म करें। अल्फा न्यूज़ इंडिया ने दिए गए दोनों नंबर्स पर सम्पर्क करने की कोशिश की पर लंबी घंटी बजने के बाद भी दूसरी ओर से रिस्पांस नहीं कर रहा। अतः सोशल मीडिया पर वायरल होती फोटो और दिए नंबर्स पर मीसिंग होने की पुष्टि लम्बित है।।