28 total views , 1 views today
चंडीगढ़ 02 जून आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा:—- सेक्टर 49 स्थित विज्ञान विहार सोसायटी के पास सड़क से पानी तेजी से बह रहा था और यह अमूल्य प्राकृतिक संसाधन बर्बाद हो रहा था। एक जिम्मेदार नागरिक ने अमूल्य जल और जीवन का महत्व समझते हुए स्थानीय आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और वार्ड 35 के प्रधान विक्रांत तंवर को फोन किया और उन्हें पूरी स्थिति बताई। उन्होंने तुरंत नगर निगम के जूनियर इंजीनियर को फोन किया और पानी की लाइन की मरम्मत का काम शुरू करने का अनुरोध किया। रविवार यानी छुट्टी का दिन रहते हुए भी नगर निगम और वार्ड प्रधान विक्रांत तंवर ने बहते पानी की लीकेज वाली पाइप की मुकम्मल मरम्मत करवाई। आसपास के लोगों ने और राहगीरों ने सभी ने मुक्तकंठ से वार्ड प्रधान और नगर निगम के जूनियर इंजीनियर सहित उनकी पूरी टीम का हार्दिक शुक्रिया अदा किया। और सबके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।