कांग्रेस के मुताबिक फीकी स्वादहीन रहीं शाह की घोषणाएं

Loading

चंडीगढ़ 06 अगस्त अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क — स्थानीय प्रदेश कांग्रेस आई अध्यक्ष एचएस लक्की ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा निराशाजनक और महत्वहीन रहा। क्योंकि अमित शाह यहां के उन निवासियों को बहुत राहत देने में विफल रहे। जो उनके दौरे से भी और कुछ राहत की उम्मीद कर रहे थे। लक्की ने कहा कि चंडीगढ़ भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र के तीन प्रमुख वादों से पूरी तरह पलटी मारी है। इनमें औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रॉपर्टी को लीज होल्ड से फ्रीहोल्ड में बदलने की नीति से इनकार करते हुए केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दे दिया है। स्थानीय कांग्रेस आई सांसद मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्र ने कहा है कि हाउसिंग बोर्ड के मकानों में नीड बेस्ड चेंज की परमीशन देने की भी कोई योजना नहीं है। लक्की ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी के संज्ञान में आया है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने एक उत्तर तैयार किया है, जिसमें उसने पुष्टि की है कि कॉलोनियों के आवंटियों को भी कोई मालिकाना हक नहीं दिया जाएगा। इससे भाजपा का एक बार फिर असली चेहरा सामने आ गया है। प्रधान लक्की ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री शहर से संबंधित किसी भी बड़े मुद्दे को संबोधित करने में विफल ही रहे।और संबंधित लोगों से भी मिलने तक की भी जहमत नहीं उठाई। आगे लक्की ने कहा कि भाजपा मेयर व सांसद के चुनाव में अपनी हार से इतनी घबरा गई है कि वह सरकारी कार्यक्रमों को पार्टी के कार्यक्रमों में बदलने की मुद्रा में आ गई है।

बताते चलें कि चंडीगढ़ की स्थापना एक निश्चित वह निर्धारित की गई जनसंख्या के लिए बनाया गया था। आज चंडीगढ़ में 15 लाख से भी कहीं ज़्यादा जनसंख्या रहती है। इनमें से अधिकतर लोगों के अपने मूल प्रांतों में भी घर मकान दुकान आदि हैं। फिर आखिर ऐसे लोगों को नयी निर्माण की गईं कॉलोनियों आदि में मकान देना कहां का इंसाफ है। दोहरे तीहरे इनके मतदाता पहचान पत्र बने हुए हैं। बीपीएल कार्ड बने हुए हैं। डोमेस्टिक और कमर्शियल गैस कनेक्शंस लिए हुए हैं। सरकार की ओर से मिलने वाली हर रियायत सुविधा का लाभ लेते हैं। आखिर ये गरीब कहां से हैं। और जरूरतमंद कैसे हैं। इन सवालों के जवाब कांग्रेस आई और आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणि अकाली दल आदि पार्टी यही दे सकती हैं। लेकिन इन कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया है कि उन्हें कॉलोनी में पक्के घर भारतीय जनता पार्टी की बदौलत ही नसीब हुए हैं। आज हम अपनी छत के नीचे प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण ही बैठे हुए हैं। लेकिन यह सच्चाई कांग्रेसी आम आदमी पार्टी शिरोमणि अकाली दल और दूसरी पार्टियों को हजम नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90358

+

Visitors