वाराणसी में स्वयंभू 42 मुक्ति महालिंग विराजते मुक्ति मोक्ष के सफल सरल सहज सुगम हैं मार्ग

Loading

चंडीगढ़ वाराणासी:-06 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा प्रस्तुति—की नगरी काशी…। दुनिया का इकलौता शहर जहां लोग मोक्ष की कामना से आते हैं। उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर विराजमान काशीपुराधिपति अपने भक्तों के कान में राम नाम का तारक मंत्र देकर शिव सायुज्य प्रदान करते हैं। मोक्षदायिनी नगरी काशी में संसार के स्वयंभू 42 मुक्ति महालिंग शिवभक्तों के लिए मुक्ति का मार्ग खोलते हैं और कलिकाल के समस्त पापों को भी हर लेते हैं। काशी खंड के स्कंद पुराण के अनुसार भगवान शिव ने मां पार्वती से काशी के मुक्ति महालिंगों के बारे में बताया है। स्कंद पुराण में वर्णित है कि इन मुक्ति महालिंगों के कारण ही काशी मुक्तिपुरी के नाम से प्रसिद्ध हुई है। काशी में सहस्त्रों शिवलिंग विराजमान हैं। कोई स्वयंभू है तो किसी को देवता ने, ऋषि ने, किसी को यक्ष तो किसी को राक्षसों और मनुष्यों ने स्थापित किया है। काशी करवत मंदिर के महेश उपाध्याय का कहना है कि गंगा जल में साठ करोड़ सिद्धलिंग हैं जो कलयुग में अदृश्य हैं। बीएचयू के धर्म विज्ञान संकाय के प्रो. माधव जनार्दन रटाटे का कहना है कि मोक्ष के मूल में सर्वप्रथम 14 महालिंग हैं। इसमें सर्वप्रथम ओंकारेश्वर महादेव हैं। इसके बाद त्रिलोचन महादेव, महादेव, कृतिवासेश्वर, रत्नेश्वर, चंद्रेश्वर, केदारेश्वर, धर्मेश्वर, वीरेश्वर, कामेश्वर, विश्वकर्मेश्वर, मणिकर्णिकेश्वर, अविमुक्तेश्वर और 14वें नंबर पर विश्वेश्वर महालिंग विराजमान हैं। यह सभी 14 महालिंग मोक्षश्री की जड़ हैं। इन्हीं के स्थान को मुक्तिक्षेत्र कहा गया है। आनंदवन में यह 14 महालिंग भक्तों को मुक्ति प्रदान करते हैं।मोक्ष देने के साथ ही करते हैं पापों का नाशः केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का कहना है कि इसके बाद 14 महालिंग अमृतेश्वर, तारकेश्वर, ज्ञानेश्वर, करुणेश्वर, मोक्षद्वारेश्वर, स्वर्गद्वारेश्वर, ब्रह्मेश्वर, लांगलीश्वर, वृद्धकालेश्वर, वृषेश्वर, चंडीश्वर, नन्दिकेश्वर, महेश्वर और ज्योतीरूपेश्वर के हैं। इनके नाम लेने मात्र से कलिकलुष का नाश होता है। इन 14 महालिंगों के पूजन से भक्त को दोबारा जन्म लेकर संसार की यात्रा में लौटना नहीं पड़ता है। मंगला गौरी मंदिर के महंत नरेंद्र पांडेय ने बताया कि इन 28 महालिंगों के बाद बाकी 14 महालिंगों के दर्शन-पूजन से भक्त आजन्म पाप रहित हो जाता है। इसमें शैलेश्वर, संगमेश्वर, स्वर्लीनेश्वर, मध्यमेश्वर, हिरण्यगर्भेश्वर, ईशानेश्वर, गोप्रेक्षेश्वर, वृषभध्वजेश्वर, उपशान्त शिव, ज्येष्ठेश्वर, निवासेश्वर, शुक्रेश्वर, व्याघेश्वर और जंबुकेश्वर हैं। ये चौदहों महायतन हैं और मनुष्य को मोक्ष प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90348

+

Visitors