आप की सांसद स्वाति मालिवाल के साथ मारपीट की खबर दिल्ली सीएम हाउस में बदसलूकी मामला पुलिस में

Loading

नयी दिल्ली– 13/5/24– अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति —आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल को लेकर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि, दिल्ली सीएम हाउस में स्वाति मालिवाल के साथ मारपीट की गई है। कहा जा रहा है कि, केजरीवाल के निजी स्टाफ ने स्वाति मालिवाल के साथ मारपीट की। इस दौरान केजरीवाल आवास पर ही मौजूद थे। हालांकि, मारपीट की घटना को लेकर अभी तक स्वाति मालीवाल या अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। जबकि मीडिया और सोशल मीडिया में स्वाति मालिवाल के साथ सीएम हाउस में मारपीट की खबरें तेजी से चल रहीं हैं। फिलहाल घटना की पूरी स्थिति अभी जांच का विषय बनी हुई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास दिल्ली पुलिस PCR को इस संबंध में कॉल पहुंची। बताया जा रहा है कि, जिस नंबर से पुलिस के पास कॉल की गई। वो नंबर स्वाति मालिवाल का निजी नंबर है। वहीं इस तरह की कॉल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और सीएम हाउस पहुंची। हालांकि मौके पर स्वाति नहीं मिलीं। कुछ देर बाद सांसद स्वाति मालीवाल थाना सिविल लाइन पहुंचीं। लेकिन बिना कोई शिकायत दिए ही थाने से चली गईं.

फिलहाल दिल्ली पुलिस इस पूरी घटना की सच्चाई जानने में जुट गई है। जांच-पड़ताल की जा रही है।डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा ने बताया कि हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली जिसमें महिला कॉलर ने कहा कि उनके साथ सीएम हाउस में मारपीट हुई है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने कॉल पर फौरन प्रतिक्रिया की। वहीं कुछ देर बाद सांसद स्वाति मालीवाल थाना सिविल लाइन आईं और बिना कोई शिकायत दिए ही थाने से चली गईं, इस मामले में अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है। हम जांच-पड़ताल कर रहे हैं।BJP ने केजरीवाल को घेराइस पूरी घटना को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को घेरे में ले लिया है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया और कहा- आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करे मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो।।बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने आँय ट्वीट में वीडियो जारी करते हुए कहा- स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के कहने पर नौकर बिभव द्वारा पिटाई, अगर ये सच है तो देश में किसी भी CM हाउस में इतना बड़ा पाप पहले कभी नहीं हुआ। केजरीवाल ने स्वाति को क्यों पिटवाया ? काश ये खबर झूठ हो, अगर सच है तो हम स्वाति मालविका को अकेला नहीं पड़ने देंगे, न्याय दिलायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160115

+

Visitors