जिओ जिओ का अब आया बीएसएनएल पिओ [बाप] टक्कर में

Loading

जिओ जिओ का अब आया बीएसएनएल पिओ [बाप] टक्कर में  

चंडीगढ़ ; 2 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /करणशर्मा ;—–जब से जिओ ने नेटवर्किंग क्षेत्र में फ्री प्लान लांच किये तब से हर हफ्ते नया धमाका करने से सेल्युलर कम्पनीज होड़ में इक दूजे को मात देने में मशगूल हैं ! जिओ ने प्राइम स्कीम में जितने मेंबर्स जोड़ने की लिमिट रखी थी वहां तक आंकड़ा ऐसे तो कई सालों में भी अचीव नहीं होगा ! अब बीएसएनएल  ने जिओ को शिक्सत देने के लिए अपना धमाका करते हुए घोषणा की है कि ब्रांड बेंड सेवा के लिए महज 249 रूपये में प्रतिदिन के लिए 10  जीबी डाटा देते हुए प्रति माह 300 जीबी डाटा प्रदान करेगा ! उपभोक्ताओं की संख्या बढाने के लिए बीएसएनएल ने रविवार को अपने इन कस्टमर्स के लिए फ्री कलिंग सुविधा प्रदान करने की घोषणा भी की ! उपभोक्ता को नेट पर स्पीड दो मेगा बाइट्स पर सेकिंड और प्रतिदिन डाटा 10 जीबी देकर अन्य कम्पनीज के पसीने छुड़ा डाले हैं ! उपभोक्ताओं के लिए प्रतिदिन 10 जीबी डाटा उपलब्ध करवाएगी !  बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं की ख़ुशी में इजाफा करते हुए रात्री कलिंग सर्विस उपभोक्ताओं हेतु रात्री नौ बजे से लेकर सवेरे सात बजे तक पुरे देश में कलिंग फ्री व्यवस्थित की गई है ! बीएसएनएल  ने अपनी नई धमाकेदार सर्विस से टेलीकॉम मार्किट में नया जोश भरने वाला प्लान लांच कर ही डाला ! सच बात तो ये है कि कोई और कंपनी बीएसएनएल के आगे अब गौण नजर आवेगी इसी में  इजाफा करते हुए  बीएसएनएल ने देश का इकलौता सस्ता सहज सरल दस जीबी डाटा प्रतिदिन निर्धारित करके अन्य कम्पनीज की कमर तोड़ दी है ! बीएसएनएल की धमाकेदार एंट्री से हर दूसरी कम्पनी में होड़ मच चुकी है ! इस बाबत जब चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 34 बीएसएनएल के डीजीएम गुरमुख सिंह से स्पष्टीकरण लेने की कोशिश की गई तो निराश हाथ लगी ! एसडीए /एसडीई के साथ भी उक्त घोषणा के मार्फ़त जानकारी लेने के लिए सम्पर्क साधे  परन्तु निराशा बनी रही ! जिओ के प्राइम कस्टमर्स की उदासीनता के चलते अंदर खाते किस का क्या हाल कोई नहीं जानता है !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132117

+

Visitors