पंचकूला ; 1 अप्रैल ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—-पण्डित रामकृष्ण शर्मा जी ने सपत्नीक श्रीमती लक्ष्मी देवी शर्मा सेक्टर 11 स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से अपने धर्मावत विचार सांझे करते हुए भगवती माता के चैत्र नवरात्रों के मौके पर विश्व और राष्ट्र नारी शक्ति आदि के श्री वृद्धि हेतु भगवती स्तुति और मिष्ठान वितरण की व्यवस्था की जानकारी दी ! श्री शर्मा जी के मुताबिक “प्राचीन शिव मंदिर [पीपल वाली माता ]सेक्टर 11, पंचकूला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार, 2 अप्रैल को माँ भगवती के चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य में महामाई आदि शक्तिस्वरूपिणी दुर्गे नवदुर्गे अष्टभुजी कल्याणी जगत तारिणी माँ 52 शक्तिपीठों में अधिष्ठात्री प्राणमान देवी की अतुल्य स्तुति का श्री आयोजन पण्डित रामकृष्ण जी और लक्ष्मी देवी शर्मा अपरिवार और आस्थावानों सहित करेंगे और तत्पश्चात देवी माँ के भक्तों में प्रसादी वितरण माँ गौरी जी की श्री कृप्या और आशीर्वाद से किया जायेगा ——तुच्छ आस्थावान अल्फ़ा न्यूज इंडिया और परफेक्ट मीडिया पीआर सहित अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज और माँ दुर्गे के भक्तगण !! सब धर्म जाति सम्प्रदाय आदि सामाजिक सरोकारों को परे करते हुए एकजुटता से भगवती स्तुति में सर्वकल्याण हेतु सम्मिलित होंगे !