माईनिंग व ओवर लोडिंग के सात मामला दर्ज

Loading

माईनिंग व ओवर लोडिंग के सात मामला दर्ज   

कुरुक्षेत्र, 17 अप्रैल :राकेश शर्मा/अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—-
थाना शहर थानेसर में ओवर लोडिंग का एक मामला दर्ज किया गया जिसमे ऐ. एस.आई रविन्द्र सिहं अपनी टीम के साथ नजदीक पाल पलाजा पिपली रोड कुरूक्षेत्र पर नाका बन्दी करके व्हीकलों को चैंक कर रहा था । जो थोडी देर बाद एक ट्रक एच.आर. 69 ए-4466 को आते देखा जो ओवर लोड था और ट्रक चालक अपने वाहन को गफलत वा लापरवाही से चला रहा था और ओवरलोड होने को कारण सडक़ को नुकसान पहुचा रहा था जिसको पुलिस ने रूकने का ईशारा किया जो पुलिस ने उस ट्रक को रोक कर चैक किया तो ट्रक ओवर लोड था जो ट्रक चालक  के पास ओवर लोड की पर्ची भी नही थी जो पुलिस ने ट्रक चालक का नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम शमशेर पुत्र रूप सिहं वाी जय सिहं पूरा बताया जो पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर वा ट्रक को कब्जा पुलिस लेकर थाना शहर थानेसर में अभियोंग अकिंत जॉच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना शहर थानेसर के अंतर्गत ए. एस.आई रामपाल अपनी टीम के साथ 100 फुटा रोड कुरूक्षेत्र पर नाका लगा कर व्हीकलो ंके चैक कर रहा था जो उसी दौरान एक कैन्ट्रर एच.आर. 64-6233 को आते देखा जो ओवर लोड था। जिसको पुलिस ने रूकने का ईशारा किया जो पुलिस ने उस कैन्ट्रर को रोक कर चैक किया तो कैन्ट्रर ओवर लोड था जो उस कैन्ट्रर चालक  के पास ओवर लोड की पर्ची भी नही थी जो पुलिस ने कैन्ट्रर चालक का नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम गुरदीप सिहं पुत्र गुरमेल सिंह वासी शिवपूरी चीका कैथल बताया जो पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर वा कैन्ट्रर को कब्जा पुलिस लेकर थाना शहर थानेसर में अभियोंग अकिंत जॉच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना शहर थानेसर के अंतर्गत ए. एस.आई अजमेर अपनी टीम के साथ सुन्दरपूर उमरी रोड कुरूक्षेत्र पर नाका लगा कर व्हीकलो ंके चैक कर रहा था जो उसी दौरान एक टै्रक्टर ट्राली एच.आर. 07 एक्स -4986 को आते देखा जो ओवर लोड था। जिसको पुलिस ने रूकने का ईशारा किया जो पुलिस ने उस टै्रक्टर ट्राली को रोक कर चैक किया तो टै्रक्टर ट्राली ओवर लोड थी जो उस टै्रक्टर ट्राली चालक  के पास ओवर लोड की पर्ची भी नही थी जो पुलिस ने टै्रक्टर ट्राली चालक का नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम विनेश कुमार पुत्र नाथन राम वासी मथाना बताया जो पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर वा टै्रक्टर ट्राली को कब्जा पुलिस लेकर थाना शहर थानेसर में अभियोंग अकिंत जॉच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना सदर थानेसर के अंतर्गत ए. एस.आई गुलजार सिहं अपनी टीम के साथ नजदीक बस स्टैण्ड मथाना पर नाका लगा कर व्हीकलो ंके चैक कर रहा था जो उसी दौरान एक ड्रम्फर एच.आर. 68 8755 को आते देखा जो ओवर लोड था। जिसको पुलिस ने रूकने का ईशारा किया जो पुलिस ने उस ड्रम्फर को रोक कर चैक किया तो ड्रम्फर ओवर लोड था जो उस ड्रम्फर  चालक  के पास ओवर लोड की पर्ची भी नही थी जो पुलिस ने ड्रम्फर चालक का नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम ओम प्रकाश पुत्र कामीनी राम वासी सूरजपूर जिला पंचकूला बताया जो पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर वा ड्रम्फर को कब्जा पुलिस लेकर थाना सदर थानेसर में अभियोंग अकिंत जॉच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना शाहाबाद के अंतर्गत ए. एस.आई नरेश कुमार अपनी टीम के साथ नजदीक लाडवा रोड शाहाबाद पर नाका लगा कर व्हीकलो ंके चैक कर रहा था जो उसी दौरान एक ट्रक पी.बी.11 ए वी. 9650 को आते देखा जो ओवर लोड था। जिसको पुलिस ने रूकने का ईशारा किया जो पुलिस ने उस ट्रक को रोक कर चैक किया तो ट्रक ओवर लोड था जो उस ट्रक चालक  के पास ओवर लोड की पर्ची भी नही थी जो पुलिस ने ट्रक  चालक का नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम रणजीत सिहं पुत्र भूपेन्द्र सिह ंवासी ठाकरगढ पटियाला बताया जो पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर वा ट्रक को कब्जा पुलिस लेकर थाना शाहाबद में अभियोंग अकिंत जॉच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना के.यू.के. के अंतर्गत एस.आई प्रेम सिहं अपनी टीम के साथ नन्दा आश्रम ब्रहम्सरोव पर नाका लगा कर व्हीकलो ंके चैक कर रहा था जो उसी दौरान एक ट्रक एच.आर. 64-3692 को आते देखा जो ओवर लोड था। जिसको पुलिस ने रूकने का ईशारा किया जो पुलिस ने उस ट्रक को रोक कर चैक किया तो ट्रक ओवर लोड था जो उस ट्रक चालक  के पास ओवर लोड की पर्ची भी नही थी जो पुलिस ने ट्रक चालक का नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम मनजीत सिहं पुत्र सिगारा सिंह वासी सैयदा वाला जिला मानसा बताया जो पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर वा ट्रक को कब्जा पुलिस लेकर थाना के.यू.के  में अभियोंग अकिंत जॉच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना के.यू.के. के अंतर्गत ए. एस.आई रामदिया अपनी टीम के साथ नन्दा आश्रम ब्रहम्सरोव पर नाका लगा कर व्हीकलो ंके चैक कर रहा था जो उसी दौरान एक ट्रक एच.आर. 63-1197 को आते देखा जो ओवर लोड था। जिसको पुलिस ने रूकने का ईशारा किया जो पुलिस ने उस ट्रक को रोक कर चैक किया तो ट्रक ओवर लोड था जो उस ट्रक चालक  के पास ओवर लोड की पर्ची भी नही थी जो पुलिस ने ट्रक चालक का नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम बल्जिन्द्र सिहं पुत्र जलनैल सिहं वासी खानगढ रोड पटियाला बताया जो पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर वा ट्रक को कब्जा पुलिस लेकर थाना के.यू.के  में अभियोंग अकिंत जॉच आरम्भ कर दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159180

+

Visitors