एक्साइज इंस्पेक्टर को ₹20हजार नगदी के साथ विजिलेंस पंचकूला ने किया गिरफ्तार

Loading

चंडीगढ़/ यमुनानगर:- 11 जून:- राजेश पठानिया/अनिल शारदा/ हरीश शर्मा:–केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा में भी सत्ता पर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का विषय दुख और शर्म तो यह है कि हरियाणा में भ्रष्टाचार कृति सिर चढ़कर बोल रही है भ्रष्टाचार का खेला है खेलता रहे और रिश्वतखोरी का खेला है खेलता रहे अल्फा न्यूज़ इंडिया की है पिक रेवा जी हरियाणा में बखूबी अपना सार महत्व और स्थान बनाए हुए हैं। खासकर एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट चीफ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पटवार खाना परिवहन और कराधान व  आबकारी विभाग ऐसे दर्जनों अन्य विभागों में भी रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार अपनी बाहें फैलाए हुए हैं। सरकार के लिए भ्रष्टाचार रोकना और रिश्वतखोरी को नकेल डालना एक बड़ी चुनौती बन चुका है। इसीलिए स्थानीय हरियाणा वासी अब परिवर्तन की बाट जोह रहे हैं। हालांकि जिस पार्टी से उन्हें उम्मीदें हैं। वह पार्टी जहां जहां भी काबिज हुई है। वहां वहां उसके अपने मंत्री घपले घोटालों में बड़े रिश्वतखोरी मामलों में जेल की सलाखों के पीछे हैं।

पंचकूला की विजिलेंस टीम ने यमुनानगर में एक्साइज के इंस्पेक्टर वरिंदर सिंह को ₹20000 की एक ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है। शराब के किसी नरेंद्र नाम के ठेकेदार ने इंस्पेक्टर नरेंद्र द्वारा जल्दी ही रद्द होने वाले लाइसेंस को रिन्यू करने के लिए कथित तौर पर ₹20000 रिश्वत ली थी जिसे सड़क पर ही पंचकूला विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से ₹20000 रिश्वत की नगदी भी बरामद की है। पंचकूला की विजिलेंस टीम ने इस बाबत बताया कि 11 तारीख को शराब के ठेके लाइसेंस सीमा अवधि समाप्त हो रही थी इसी विषय पर वीरेंद्र ने नरेंद्र कुमार से ₹20000 की रिश्वत डिमांड की विजिलेंस टीम ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए आज वीरेंद्र को ₹20000 की नकदी के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है हरियाणा में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की तूती बोल रही है आज समाजिक तत्व छेड़खानी या लूटपाट गुंडागर्दी किसी पर भी समुचित और पर नकेल प्रशासन द्वारा कसी गई हो ऐसा दिखाई नहीं देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159163

+

Visitors