चंडीगढ़ /मुंबई /छत्तसीगढ़/जे एंड के/अबोहर ; 12 जून ; आरके विक्रमा शर्मा / अरुण कौशिक / सुधा/अजित ठाकुर /राजू शर्मा ;—गर्मी के मौसम में कब लू चल पड़ती तो कब अँधेरी आ जाती कोई नहीं कह पाता ! लू ने जीना मुहाल किया हुआ है ऊपर से उमस अपनी उफान पर है ! देश भर में मानसून की बेसब्री से इंतजार हो रही है ! ये भी खूब हो रहा कि जहाँ काली बदली छाएगी वहीँ बरस जाएगी ! अबोहर पंजाब से हमारे पत्रकार राजू शर्मा की रिपोर्ट मुताबिक कुछ दिन पहले ही वहां तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े आंधी ने खूब तबाही भी की ! मौसम विभाग के जारी बुलेटिन मुताबिक़ नये पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून के बाद छतीसगश में मानसून दस्तक दे ही देगा ! उक्त अनुमान से पहले मौसम विभाग के मुताबिक मानसून छत्तीसगढ़ में 12 जून यानि आज सोमवार को पहुँचने वाला था !लेकिन अब तीन दिन और लेट होगा ! पब्लिक को खूब हताशा निराशा हाथ लगी है जब मानसून का भ्रम देने वाले काले बादल आये और हवा के झोंकों से ही ये आये वो गए हो गए ! अनेकों क्षेत्रों में तो इंद्र देवता मनमर्जी से ही मेहरबान हो रहे हैं ! सुकमा में सबसे अधिक 94 मिलीमीटर बर्षा दर्ज की गई ! रायपुर में अगले 24 घंटे में भारी बर्षा होने का पूर्वानुमान दे दिया गया है ! मुंबई में अरुण कौशिक और रेखा दीपक मुताबिक मुंबई के अनेकों भागों में काले स्याह तो कहीं कहीं हल्के स्याह काले रंग के बादल छाये हैं और लोगों को राहत की आशा भी जगी है ! नई मुंबई पनवेल के ऊपर भी काले बादल छाये हुए हैं !
चंडीगढ़ में भी बरसात के आसार हैं ! हालाँकि दिनभर मौसम गर्म मिजाजी लिए रहा ! अधिकतर लोग घरों दफ्तरों कारखानों में ही दुबके रहे ! सड़कों पर आवाजाही कम ही रही ! पंजाब हरियाणा में कहीं कहीं बरसात हो रही है और अनेकों जगह उम्मीद बंधी है ! पहाड़ी क्षेत्रों में भी खूब बरसात के समाचार हैं ! अजित ठाकुर जम्मू कश्मीर रिपोर्टर मुताबिक जे एंड के में भी बरसात की प्रबल जोरदार संभावना है ! मौसम गिरगिट की तरह रंग बदलता देखा जा सकता है !