7 total views , 1 views today
चंडीगढ़: 02 अक्टूबर: आरके विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा:- स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी अर्बन (ll) के प्रधान और समाज सेवी जसबीर सिंह बंटी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आदर्श कॉलोनी सैक्टर 54 में आयोजित जयंती समारोह में भारत माता के वीर सपूतों को फूल-मालाएं डालकर नमन किया।और देश भक्ति गीतों को श्रवण किया गया। और बच्चों को ताज़े फल वितरण किए। और एकत्रित जनसमूह में मिठाइयां बांटी।
उनके साथ राजकुमार शर्मा ब्लॉक प्रधान वार्ड नंबर 24 वाइस प्रेसिडेंट विक्टर सिद्धू और बलवीर कुमार सुरेंद्र शर्मा राजिंद्र सिंह तोमर, गुरबचन सिंह, पी एन डोगरा, गुरदयाल सिंह, अनोखेलाल विश्वनाथ आदि मौजूद थेll