रोजाना अजीत के अपहृत वरिष्ठ पत्रकार का कृत्रिम झील से मिला शव, एफ आई आर दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा

Loading

चंडीगढ़/बठिंडा:- 19 अप्रैल :- आरके शर्मा विक्रमा/पूजा :— पंजाब के जिला बठिंडा के जिला इंचार्ज पंजाबी अजीत समाचार पत्र कमलजीत सिंह सिद्धू गिलास मिलने से की लाश मिलने से पत्रकारिता से जुड़े हर इंसान का दुखी और स्तब्ध रह जाना स्वभाविक है कमलजीत सिंह सिद्धू की लाश फर्टिलाइजर फैक्ट्री बठिंडा की कृत्रिम झील से मिली है और इस तरह उनके एक लक्ष गायब हो जाने के बाद लगाई जा रही अटकलों पर भी विराम लग गया 4 अप्रैल को कमलजीत सिंह बाद दोपहर बठिंडा से गोनियाना की सम्मत मोटरसाइकिल से अकेले ही जा रहे थे। बठिंडा फर्टिलाइजर फैक्ट्री के पास एक ट्रक ने उन को टक्कर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। लेकिन बाद में कुछ कार में सवार लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अपनी कार में लिफ्ट दी। और अस्पताल ले जाने की बजाए वह उन्हें कहीं और ही ले ग।ए और आज कमलजीत सिंह सिद्धू की लाश मिलने से तमाम अटकलों पर तो विराम लगा ही, लेकिन एक चीज बिल्कुल साफ और स्पष्ट हो गई कि उन्हें किसी साजिश की रहनुमाई में ही कत्ल किया गया है। इन कार सवार लोगों की जिन्होंने कमलजीत सिंह सिद्धू का अपहरण किया है, का पुलिस बहुत मुस्तैदी से तलाश जारी रखे हुए हैं। उक्त केस की एफ आई आर थाना थर्मल बठिंडा में रजिस्टर्ड की गई है। और लाश का पोस्टमार्टम भी सरकारी अस्पताल बठिंडा से करवाया जा रहा है। रोजाना अजीत के जिला इंचार्ज कमलजीत सिंह सिद्धू हंसमुख और बहुत ही लोकप्रिय पत्रकार के नाते भी जाने जाते हैं । इसीलिए पुलिस अनेक पहलुओं से बहुत ही बारीकी से छानबीन करने के लिए जुट चुकी है। पत्रकार भाईचारा भी इस केस के बारे में कई तरह की थाह लगाने की अपने अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई खास सुराग हाथ नहीं लग पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133122

+

Visitors