चंडीगढ़:- 10 दिसंबर:– आर के विक्रमा शर्मा :— भारत की सभ्यता और संस्कृति धर्म-कर्म की पूंजी है दया सहायता समर्थन परोपकार यहां के जन-जन में यदा कदा सर्वदा लक्षित होता रहता है।। कोरोना वायरस महामारी बेइलाज बीमारी के चलते हर धर्म, नस्ल व मज़हब, संप्रदाय के लोगों ने हर लीक और हदबंदी से ऊपर उठकर मानव सेवा में जी-जान से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।।
सर्दियां शुरू होते ही यहां वहां नेकी की दीवार के नाम पर लोगों से अपने पुराने बिस्तरे, पहनने वाले कपड़े व कंबल, गद्दे इत्यादि असहाय, असमर्थ व गरीब लाचार लोगों के उपयोग में लाए जाने की मंशा से एकत्रित किए जाते हैं। लेकिन अधिकतर मर्तबा देखा गया है कि इन नेकी की दीवारों पर ढेरों कपड़े इकट्ठे हो जाते हैं और इन्हें लेने के लिए कोई भी जरूरतमंद आसपास फटता भी नहीं है और ऐसे में लोगों द्वारा दया भाव से की गई मदद पर आवारा कुत्ते मवेशी आदि सोते, बैठते नजर आते हैं।।
अल्फा न्यूज़ इंडिया ने इन सबसे अलग अपनी पॉकेट मनी से लोगों से कपड़े किताबें कंबल रजाई दस्ताने जो भी सर्दी में असमर्थ लोगों के लिए जुटाया जा सकता है। जुटाने का संकल्प यथावत जारी रखा है। जहां कहीं भी गरीब लड़कियों की शादी विवाह का पता लगता है, अल्फा न्यूज़ इंडिया अपनी ओर से यथासंभव सामर्थ्य अनुसार खाद्य पदार्थ, कपड़े पहनने और ओढ़ने वाले, घरेलू जरूरत की बुनियादी वस्तुएं आदि मदद करके समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण बनाए हुए हैं।।
खुशी की बात यह है कि इस परोपकार के सफर में उनके साथ काफिला द इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक व संचालक पूर्व प्रिंसिपल बीबी बिक्रमजीत कौर बब्बल और भाई अवतार सिंह कलेर भाई सर्वजीत सिंह भाई पवन कुमार शर्मा बुडैल और अवि भसीन भाजपा चंडीगढ़ मंडल 22 के अध्यक्ष और क्राफ्टी ट्रेजर की संचालिका एम शर्मा आभा गॉडफ्रे फिलिप्स के ऑफिसर किशन चंद बुकसानी, इंस्पेक्टर तिलक राज रियाल भाई अश्विनी जरियाल और इंस्पेक्टर मलकीत सिंह, सुमित तूर जे॰ई॰, कुलविंदर कुमार जेई और भाई दौलत राम ठाकुर भाई रूप सिंह ठाकुर भाई अनुज कुमार भाई सुनील कुमार सोनू भाई हिम्मत गोयल बहन आशा चौहान सेवानिवृत्त अधीक्षक सहित मनप्रीत कौर सब इंस्पेक्टर, फूड सप्लाई विभाग, भाई सुरेंदर यादव ऐजी यूटी चंडीगढ़ शहीद भाई सुखजिंदर सिंह योगी और भाई जितेंद्र कुमार कमल अभी स्टूडियोज व भाई रवि कांत व भाई मनहोरी लाल डॉ भोला सिंह एक्यूप्रेशर व डॉक्टर जेपी बंसल( मेडिसन ) और बहन सरोज खिल्लन, भाई पंडित शाम सरोच, भाई मनजीत कुमार भाई संजीव कुमार शर्मा संजू, भाई नवीन जोशी भाई नितिन भाई अमित कुमार आदि ने दूसरों की सेवा करने में कदम से कदम मिलाकर चलने की हिमायत की हिमाकत की है जो काबिले तारीफ ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणादाई कदम भी है और अब इसी काफिले में मैडम रिधिमा और मैडम रेखा दीपक भालेराव, बहन शीतल शर्मा ट्रिब्यून भाई सुनील कुमार ट्रिब्यून भाई जसवंत सिंह राणा ट्रिब्यून भाई राजवीर सिंह राणा वरिष्ठ पत्रकार व राजेश कुमार पठानिया पत्रकार अजीत समाचार भाई सहित भाई राजवीर सिंह चाहल, भाई संजीव गुर्जर, भाई नरेंद्र कुमार शर्मा, भाई सुरजीत सिंह सैनी सहित भाई लखविंदर सरीन पटियाला वाले व भाई समाज सेवक कमल सरीन, भाई मनोज कुमार फूड सप्लाई विभाग यूटी, भाई अश्विनी कुमार गवर्नमेंट कांट्रेक्टर, सीनियर सिटीजन अमरनाथ देओल, बहन संतोष गुप्ता सीनियर पत्रकार अन्य लोग भी जुड़े हैं। जल्दी ही कोविड-19 के हालात सामान्य होते ही सभी दयालु भाई बहनों के इस परोपकारी काफिले की औपचारिक बैठक का आयोजन किया जाएगा और कुछ कारगर सार्थक कदम आगे बढ़ाने के क्रियाकलापों पर भी विवेचना और गंभीरता से विचार विमर्श किया जाएगा।।