चंडीगढ़ : 06 अगस्त :- आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान:– भारतवर्ष में रोजगार बुधवार 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री सियाराम जी यानी रामचंद्र जी महाराज का भव्य और दिव्या मंदिर निर्माण का विधि विधान से 12:40 पर बाद दोपहर शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ पूरा देश ही नहीं बल्कि सुविचार विशेष धर्म समागम का अपने-अपने टीवी और सोशल नेटवर्किंग माध्यमों द्वारा सीधा प्रसारण करके सौभाग्य का सम्मान पा रहे थे इसी क्रम में यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में भी भगवान श्री राम जी का मंदिर सहित और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ डिस्प्ले किया गया और अमेरिका के तमाम निवासियों ने भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के शिलान्यास का धर्म समागम अपने अपने सोर्सेस मुताबिक घरों में दफ्तरों में सार्वजनिक स्थानों में बैठकर देखते हुए पुण्य के भागी बने यह भारतवर्ष की धर्म संस्कृति की पराकाष्ठा है हजारों साल पहले भी इसका लोहा विश्व मानता रहा है और आगे भी अनंत समय तक मानता रहेगा भारतवर्ष अजर अमर है और अपने धर्म संस्कृति सामाजिकता और परिवारिक परिवेश के परिपालन के साथ अडिग रहेगा हम सब भारतीयों का सौभाग्य है कि हम भारत माता की संतान हैं और इस महान पुण्य कार्य के चश्मदीद सौभाग्यशाली हैं!!!!!!