गुरु गोविंद सिंह को समर्पित आइटीबीपी भानू के जवानों ने नगर कीर्तन निकाला 

Loading

पंचकूला- 02.01.2025- आरके विक्रमा शर्मा/हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा– आज श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आइटीबीपी भानु के जवानों ने नगर कीर्तन का आयोजन किया. जो आइटीबीपी भानु से चलकर विभिन्न इलाकों से गुज़रता हुआ गुरुद्वारा श्री नाडा साहब में संपन्न हुआ. इस नगर कीर्तन का आयोजन आईजी आइटीबीपी आनंदपाल सिंह व ब्रिगेडियर गुरिंदर पाल सिंह गिल व द्वारा गुरुद्वारा नाडा साहब के सहयोग से किया गया. इस नगर कीर्तन का नजारा अलौकिक और ऐतिहासिक था. करीबन 2000 आईटीबीपी के जवानों ने और लोकल सिख संगत ने हिस्सा लिया. रास्ते में गुरुद्वारा नाडा साहब की तरफ से गुरु ग्रंथ साहब जी सुशोभित पालकी का लोगों ने फूलों की बरसात करके स्वागत किया. जिसका नजारा देखते ही बनता था. गुरुद्वारा साहब पहुंचने पर गुरुद्वारा नाडा साहब के मैनेजर परमजीत सिंह, हेड ग्रंथि ज्ञानी जगजीत सिंह, गुरु घर दा दास मलविंदर सिंह बेदी , अमृतपाल सिंह, परमिंदर सिंह गिल और संपूर्ण नाडा साहब के स्टाफ व संगत ने नगर कीर्तन का स्वागत व धन्यवाद किया. और नगर कीर्तन में आई संगत को लंगर व प्रसाद छकाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

275972

+

Visitors