चंडीगढ़ 26 अप्रैल :- आरके शर्मा विक्रमा/कर्ण शर्मा:– आज डड्डू माजरा कॉलोनी में समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष व भाजपा नेता नरेन्द्र चौधरी द्वारा दिहाड़ी मजदूरी करने वाले जरूरतमंद 400 लोगों को 20 वें दिन लगातार लंगर बनवाकर खिलाया गया।
आज चौधरी ने कहा कि आज राष्ट्रीय सुरक्षा संघ (आरएसएस) के लखवीर सिंह नगर कार्यवाहक, ने डड्डू माजरा कॉलोनी में लंगर में शामिल होकर लंगर वितरित किया।
लखवीर सिंह ने कहा कि लाकडॉउन के कारण बेरोजगार हुए सभी प्रवासी मजदूरो व जरूरतमंद कॉलोनी के लोगो को नरेंद्र चौधरी द्वारा चलाए जा रहे लंगर में नगर के राष्ट्रीय सुरक्षा संघ (आरएसएस)के सभी संघ सेवक सहयोग करेगे।और उन्होंने कहा कि इन सभी जरूरतमंद लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इस मुसीबत की घड़ी में हम सभी इन लोगो के साथ कंधे से कंधा लगाकर इन प्रवासियों के साथ खड़े हैं। हम अब इन्हें अकेला महसूस नही होने देंगे।
लंगर की व्यवस्था में अमित सिहान, सुभाष सूद अमृत कोर,पुनित चौधरी, हरप्रीत चौधरी, मदन सिहान, दलीप सिंह, प्रिंस, बबली कश्यप आदि शामिल रहतेे।