ट्राइसिटी प्रेस क्लब अपनी ओर से मीडिया कोरोना योद्धाओं को देगा पीपीई किट

Loading

चंडीगढ़: 24 अप्रैल: मोनिकाा शर्मा/आरके शर्मा विक्रमा:— कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए जंग में हर जांबाज योद्धा सम्मानीय है। और हर योद्धा केे प्रति हर नागरिक की मौलिक और नैतिक जिम्मेवारी भी जवाब देह हैं। इन्हीं धारणाओं  और मान्यता को मद्देनजर करतेे हुए   ट्राइसिटी प्रेस क्लब की आपातकालीन बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा क्लब के अध्यक्ष डॉ स्वास्तिक शर्मा ने जब मीडिया कर्मियों को फील्ड में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की तो संगठन सचिव हरदीप सिंह ने कहा कि ट्राइसिटी में जो भी मीडिया कोरोना योद्धा फील्ड में कार्यरत हैं। उनको टीपीसी द्वारा पीपीई किट वितरित की जाए ताकि मिडिया कर्मी अपना कार्य बखूबी व सुरक्षित ढंग से निभा सकें । ट्राईसिटी प्रेस क्लब के महासचिव हरीश शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डां विनोद शर्मा, प्रेस सचिव मनोज शर्मा, डी.एन सिंह, हरकेश , राकेश अष्ट ने मीडिया योद्धाओं से अपील की। ट्राइसिटी चंडीगढ़ , जिला मोहाली , जिला पंचकूला में अगर कोई भी मीडिया कोरोना योद्धा फील्ड में कार्यरत है। तो वह कृपया कल शनिवार शाम तक अपना नाम अध्यक्ष डॉक्टर स्वास्तिक शर्मा फोन नंबर 9357777007 या चेयरमैन विक्रांत बाबा 9417255452 के मोबाइल पर अपना नाम दे सकता है।ताकि मीडिया योद्धाओं को पीपीई किट वितरित की जाए ताकि मीडिया कर्मी अपने फील्ड में काम अच्छे व सुरक्षित ढंग से कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99404

+

Visitors