कुमारी शैलजा और चंद्र मोहन बिश्नोई के प्रयासों से हर किसी को मिलेगा बढ़िया क्वालिटी का मास्क:- हेमंत किंगर

Loading

चंडीगढ़/पंचकूूूलाा :– 23 अप्रैल:- आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा/ एनके धीमान:—
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सेलजा के निर्देश अनुसार व चन्द्रमोहन  पूर्व उपमुख्यमंत्री  के प्रयासों से समाज सेवक
हेमन्त किगंर के भांजे व
गारमेन्ट्स इंडस्ट्री के एम डी से अनुरोध किया जरुरतमंद लोगों व सरकारी संस्थाओं को देने के लिए मास्क बना कर निशुल्क उपलब्ध करवायें।। भाई साहब का आदेश मानते हुऐ इंडस्ट्री के एमडी नीरज मदान ने भाई चन्द्रमोहन की प्रेरणा से आज से मास्क बना कर देने की शुरुआत की।

आज से भोजन वितरण के साथ सरकारी आदेशों का पालन करते हुऐ भाई चन्द्रमोहन  ने फ़ोन पर से ही मास्क बाँटने का शुभ आरम्भ किया। व भाई  के आदेशों से आज से हेमन्त किगंर की अगुवाई में ज़िला प्रशासन को ( सब डिविजनल मजिस्ट्रेट )दफ़्तर में मास्क बाँटने की प्रतिक्रिया शुरु की ।।

पूर्व मेयर रविंद्र रावल ( 98151 00090)ने पूर्व उप मुख्य मंत्री  चंद्र मोहन के निर्देश पर समाजसेवी  हेमंत किंगर व उनके भांजे श्री नीरज मदान के द्वारा आज पंचकुला के उप मंडल अधिकारी  धीरज चहल को 100 उत्तम गुणवता कोटन के मास्क सौंपे जाने पर उनकी इस नेक कार्य के लिये सराहना की। व कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि किंगर आगे भी इस समाज सेवा के कार्य को जारी रखेंगे।

हर आम नागरिक को यह सुचित किया जाता है कि बिश्नोई  चन्द्रमोहन से किसी को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो वो उनसे सीधे सम्पर्क (भाई चन्द्रमोहन ) 095018 77779 के इस मोबाइल नंबर पर करें।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

102935

+

Visitors