![]()
चंडीगढ़ 22 फरवरी आरके शर्मा विक्रमा:— चंडीगढ़ की सरहद के गांव मलोया और पंजाब ज़िला मोहाली के गांव के झामपुर से आगे गांव बहलोलपुर के साथ सटे राणा राजपूत बिरादरी के गांव चंदौली में स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में भंडारा आयोजित किया गया मुक्त भंडारे संबंधी जानकारी देते हुए गांव के प्रबुद्ध राणा कंवरपाल सिंह और उनके बेटे जी जे मोहित राणा ने बताया कि गांव वासी मिलकर हर शिवरात्रि को शिव भक्ति में लीन होकर पूजा अर्चना करते हैं भजन बेटे गाते हैं और झूम झूम कर शिवरात्रि महोत्सव मनाते हैं इसी उपलक्ष्य में आज महाशिवरात्रि को समर्पित गांव के शिव मंदिर में खुला भंडारा आयोजित किया गया जिसमें गांव वासियों सहित आसपास के गांवों से भी श्रद्धा वान और शिव भक्तों ने आकर माथा टेककर मन्नतें मांगी और भगवान शंकर का अटूट प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में गांव के युवाओं ने अपनी सेवाएं समर्पित की।

