सिद्ध जोगी पौणाहारी का लगाया 19वां सर्व सांझा विशाल लंगर

Loading

पंचकूला : 22 सितंबर : आरके शर्मा विक्रमा :— स्थानीय सेक्टर-11 में सिद्ध जोगी पौणाहारी का लगाया 19वां सर्व सांझा विशाल लंगर* जगती के कल्याणार्थ हर माह के ज्येष्ठ रविवार जोकि सिद्ध जोगी योगी बाल ब्रह्मचारी पौणाहारी दूधाधारी बाबा बालकनाथ जी का धरावतरण दिवस के रुप में माना जाता है को खूब आस्था श्रद्धा से आयोजित किया जाता है। इसी क्रमबद्ध श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए
सिद्ध बालकनाथ पौणाहारी लंगर सेवाट्रस्ट ट्राईसिटी पंचकूला की ओर से हर माह की तरह इस बार भी अन्नदान महादान को लेकर अश्विन माह के जेष्ठ एतवार को लंगर धाम 452 सेक्टर 11 पंचकूला के पास बाबा बालक नाथ पौणाहारी जी का संकीर्तन दरबार के साथ ही विशाल लंगर लगाया गया। लंगर सेवादल के प्रमुख सेवादार विक्रांत पडि़त व रविंदर नकई ने बताया कि इस बार सौरभ खन्ना व कनिका खन्ना परिवार की तरफ़ से
दोपहर को रोट व हलवा का प्रशाद के अलावा दाल मखनी व चावल का विशाल लंगर लगाया गया। इस मौक़े पर हिमाचल एकता महासभा के चेयरमैन पंडित राम कृष्ण शर्मा ने अश्विन मास में अन्नदान की महत्ता पर विद्वानों के अनुसार परामर्श साांझे किए ।।

इस मौक़े पर समाजसेवी हरीश शर्मा ने बताया कि सिद्ध जोगी पौणाहारी निष्काम कीर्तन मंडली ने सुबह 10:30 बजे से बाबा पौणाहारी का संकीर्तन दरबार सजाया, जिसमें मीना-अंजु व अनीता, इंदू, पिंकी , सविता, रोज़ी गुप्ता ने मंडली द्वारा बाबा जी की भेंटों से भक्तों को नचाने पर विवश कर दिया। समाजसेवी संस्था हिमाचल एकता महासभा हरियाणा पंचकूला के कार्यकर्ताओं में राकेश शर्मा, मदन सैनी व राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था हिन्द संग्राम परिषद ट्राईसिटी चंडीगढ़ के प्रमुख सचिव अवतार सिंह व प्रचार सचिव इंजि० मनमोहन भटनागर टीम के साथ ने भी बाबाजी के लंगर वितरण करने में सेवा समर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90929

+

Visitors