पक्के वर्कर्स हमेशा हर सूरते हाल में कच्चे वर्कर्स के साथ हैं खड़े

Loading


चंडीगढ़: 12 सितंबर : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:–सुखबीर सिंह(केशियर सुरक्षा कर्मचारी यूनियन सेक्टर 32 चंडीगढ़)  सिक्योरिटी यूनियन सब यूनियनों के प्रधान जनरल सेक्रेटरी और मेंबर्स से  विनती करती है कि हमारी यूनियन की ओर से इंटक ट्रेड यूनियन के बैनर तले 12 सितंबर दिन वीरवार दोपहर 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक जीएमसीएच 32 अस्पताल गेट नंबर 1 पर गेट मीटिंग रखी है । इस मीटिंग में अपना कीमती समय निकालकर जरूर पहुंचें । हमारे पास अभी बहुत कम यूनियनों के प्रधानों के फोन नंबर हैं जिस वजह से हम आपको पर्सनल कांटेक्ट नहीं कर सकते लेकिन इस खबर के माध्यम से विनती करते हैं कि इस मीटिंग में जरूर पहुंचे ताकि आने वाले टाइम मे हम चंडीगढ़ प्रशासन और इन गुंडे ठेकेदारों को आइना दिखा सके कि चंडीगढ़ में कच्चे-पक्के वर्कर एक परिवार की तरह है अगर इनमें से किसी भी परिवार के वर्कर को छेड़ा तो यह अपने परिवार के वर्कर की रक्षा के लिए एकदम से इकट्ठे और सड़कों पर उतर जाएंगे ।।

सुखबीर सिंह(केशियर सुरक्षा कर्मचारी यूनियन सेक्टर 32 चंडीगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90941

+

Visitors