⚡चंदौली : 25 अगस्त : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क/मधुर शर्मा :—– पुलिसअधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों को ये निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी प्रकार के पारिवारिक विवाद को सर्वप्रथम अपने स्तर से पहल कर हर सम्भव प्रयास किये जाएं कि वो एक हो सकें, उनकी सारी भ्रांतियों, संकाओ व आपसी मनमुटाव को दूर कर एक करने का कार्य किया जाय क्योंकि किसी परिवार के अलगाव से दो परिवारों में तमाम प्रकार की समस्याओं के साथ ही बच्चों के जीवन पर इसका काफी दुष्प्रभाव होता है इसी क्रम में रविवार को क्षेत्राधिकारी सदर त्रिपुरारी पांडेय के लगातार प्रयास व सार्थक पहल से विगत 8 वर्षों से बिछड़े परिवार को मिलाया गया। सभ्रान्त लोगो व परिजनों की पहल से रईसा खातून पुत्री अमानना अमानतुल्लाह का निकाह अफजाल सिद्धकी महमूदपुर के साथ हुआ था उनका अपनी पत्नी के साथ करीब 8 वर्षों से विवाद चल रहा था दूसरा पक्ष शबाना बेगम पुत्री जमालुद्दीन निवासी ग्राम नाथूपुर जिनका निकाह सैयदीना तुल्ला के साथ हुआ था यह ग्राम नाथूपुर मुगलसराय के है और यह एक दूसरे के साले बहनोई है जो आपसी विवाद करीब 7 वर्षों से चल रहा था रईसा खातून के पास तीन पुत्री थी शबाना बेगम के पास 1 पुत्र थे लेकिन आपसी और पारिवारिक कलह से इनमें काफी मतभेद था और यह लोग एक दूसरे को बिल्कुल छोड़ दिये थे रईसा खातून का एक तलाक भी हो चुका था लेकिन समाज के संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा इन दोनों परिवारों को मिलवाकर उन्हें राजी खुशी से उनके परिवार के साथ भेजा गया और अब दोनों परिवार खुश है जिन्होंने पूरे चन्दौली पुलिस परिवार को इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया वहीं चन्दौली पुलिस के इस सराहनीय पहल की हर ओर भुरि-भुरि प्रंशसा हो रही। इस मौके पर शेख कयामुद्दीन, राणा सिंह, वसीम अहमद क़ादरी, सरवर अली, तौफिक अहमद, नियाज अहमद, किफलैन रौशन, निखिल राज आदि लोग मौजूद रहे।
⚡क्लाउन टाइम्स “साभार”