गाजियाबाद : 21 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क /मधुर शर्मा :— चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुड़भेड़ से इलाके में दहशत के साथ सुरक्षा का भी महौल है।
महिला से चेन लूटकर भाग रहे बदमाशो को पुलिस ने घेरा,, बदमाशो ने किया पुलिस पर फायर पुलिस की जवाबी कार्यवाही पर एक बदमाश को लगी गोली,,एक बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर हुआ फरार,, गोली लगे बदमाश से लूटी हुई चेन बरामद,,घायल बदमाश का नाम जितेंद्र तमाम जिलो में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।