तिहरे हत्या काण्ड की घटना में संलिप्त ईनामी बदमाश सहित आरोपियो को किया गिरफतार

Loading

चंडीगढ़ /सोनीपत : 27 जून : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—–जिले की सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना पुलिस ने हत्या काण्ड की घटना में संलिप्त ईनामी बदमाश सहित आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी परमजीत उर्फ मोनू पुत्र कृष्ण, विकास उर्फ विक्की पुत्र विजय निवासी भैसवाल कलां जिला सोनीपत, नवीन पुत्र सज्जन व तेजेन्द्र उर्फ आशू पुत्र देवेन्द्र निवासी कसरेटी जिला रोहतक के रहने वाले है।

उप पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज ने मिडिया कर्मियो को सम्बोधित करते हुये बताया कि गत 08 जून को सुरेन्द्र पुत्र भरतू निवासी भैसवाल कलां ने थाना सदर गोहाना मे शिकायत दी थी कि सुमित निवासी कटवाल, मोहित उर्फ बिहारी पुत्र सुभाष, परमजीत उर्फ मोनू पुत्र कृष्ण, मोनी, विकास पुत्र विजय निवासी भैसवाल कलां व 6 नामपता नामालूम युवको ने मेरे भाई होशियार व उसकी पत्नी निर्मला की गोलियां मारकर हत्या कर दी। उसके बाद गांव कटवाल मे जाकर सुरेन्द्र नाम के युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस घटना का उक्त सुरेन्द्र के कथनानुसार कथन अंिकत कर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अलग-अलग दो अभियोग दर्ज किये गये।

बाद मे अनुसंधान का कार्य सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना को सौंपा गया। सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना ईन्चार्ज उ0नि0 जलजीत सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियो परमजीत उर्फ मोनू पुत्र कृष्ण, विकास उर्फ विक्की पुत्र विजय निवासी भैसवाल कलां जिला सोनीपत, नवीन पुत्र सज्जन व तेजेन्द्र उर्फ आशू पुत्र देवेन्द्र निवासी कसरेटी जिला रोहतक को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियो से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफतार आरोपियो को न्यायालय में पेशकर 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना मे संलिप्त अन्य आरोपियो को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है। यहां ये भी बता दे कि गिरफतार आरोपी परमजीत उर्फ मोनू पर सोनीपत पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये के ईनाम की अनुसंशा भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

102915

+

Visitors