चंडीगढ़ /पंचकूला : 16 जून : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—पौणाहारी लंगर सेवादल ट्रस्ट ट्राइसिटी/पंचकूला की ओर से इस बार भी आज जेष्ठ एतवार 16 जून को पौणाहारी लंगर धाम 452 सेक्टर 11 पंचकूला के पास बाबा बालक नाथ जी का लंगर हर माह की तरह ही लगाया जाता है।
🙏🏻लंगर सेवा के कर्ताधर्ता तथा महा -प्रमुख संस्थापक नाथों के नाथ सिद्ध बाबा बालकनाथ जी के आशीर्वाद से
🥁इस बार रात्री भोज(लंगर)6-15 बजे से
रोट प्रशाद के अलावा
👉गरम-नरम — जलेबी ,
खट्टी-मीठी चटनी (माणी ) ,
दाल मखनी , चावल आदि बनाया जायेगा ।
— लंगर सेवा में तसल्ली बख्श खुले ❤ दिल से बैठ कर खाएं ।
🕉इसके अलावा सिद्ध पौणाहारी निष्काम कीर्तन मंडली द्वारा शाम 5 बजे से नाथ पौणाहारी जी का कीर्तन उसके बाद लंगर होगा।
🙏🏻सभी भकतजन सादर आमंत्रित हैं।🙏🏻
लंगर धाम प्रमुख सेवादार – विक्रांत पंडित, पंचकूला