घटना को कवर करने पहुंचे एक पत्रकार के साथ बदसलूकी और अमानवीय व्यवहार

Loading

दिल्ली :12-06-2019:——घटना को कवर करने पहुंचे एक पत्रकार के साथ बदसलूकी और अमानवीय व्यवहार से गवर्नमेंट रेल पुलिस(GRP)की घटिया हरकत सामने आई है|गवर्नमेंट रेल पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने यहां एक घटना को कवर करने पहुंचे एक पत्रकार के साथ बदसलूकी और अमानवीय व्यवहार किया है|पत्रकार का नाम अमित शर्मा है जो कि एक टीवी न्यूज चैनल के साथ जुड़े हुए हैं|

दरअसल मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के शामली में एक रेल घटना घट गई थी, यहां एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए थे जिसको कि कवर करने पत्रकार अमित शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे, जहां रेल घटना को तो वह कवर कर नहीं पाए बल्कि उनके साथ ही घटना घट गई| पहले से ही यहां मौजूद गवर्नमेंट रेल पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने अचानक उनके साथ मारपीट शुरू कर दी|रेल पुलिस के जवानों ने पत्रकार की जमकर पिटाई की, वहीं जब पिटाई करके मन नहीं भरा तो इन जवानो ने पत्रकार के कपड़े उतार दिए और उनके मुंह में पेशाब कर दिया|

पत्रकार ने बताया कि पुलिसकर्मी सादी वर्दी में थे और उन्होंने घटनास्थल पर ही गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी साथ ही उनका माइक भी छीन लिया|पत्रकार ने आरोप लगाया है कि पुलिसवाले उससे कैमरा छीनने लगे और इस बीच उसका कैमरा नीचे गिर गया| वह कैमरा उठाने के लिए झुके तो सादी वर्दी में एक पुलिसवालों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी और भद्दी गालियां देने लगे| मीडियाकर्मी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें लॉकर में बंद कर दिया और फिर मुंह में पेशाब की|उधर यह सारी मारपीट की घटना कैमरे में कैद हो गई|

फिलहाल पत्रकार अमित के साथ हुई इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर भी लोगों में गुस्सा है| लोगों ने सरकार से पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है| पीड़ित पत्रकार अमित शर्मा ने कहा- ‘ कि कुछ दिन पहले उन्होने रेलवे में गड़बड़ी को उजागर किया था!!((ANI NUP))

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

148072

+

Visitors