चंडीगढ़ : 11 जून : आरके शर्मा विक्रमा //एनके धीमान :—चैक बाउंस केस में कार्रवाई न करने के नाम पर रिश्वत लेता हवलदार सीवीआई के हत्थे सेक्टर 34 में चढ़ा।।
चंडीगढ़ पुलिस के हवलदार दलबीर सिंह की गिरफ्तारी कर सीबीआई टीम ने आरोपी के घर पर भी छापेमारी की।। आजकल चंडीगढ़ यूटी पुलिस एक के बाद एक करनामें से सुखिर्यो में रहता है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया है जहां पर चेक बाउंस केस में कार्रवाई न करने के चलते पंजाब स्टेट कॉ-ऑप्रेटिव बैंक के क्लर्क से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते पीओ सेल के हवलदार दलबीर सिंह को सीबीआई की टीम ने मंगलवार को सेक्टर-34 से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता हरभजन सिंह की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने आरोपी दलबीर के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत केस दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। सीबीआई टीम उसे बुधवार को जिला अदालत में पेश करेगी।