चंडीगढ़ : 8 जून : आरके शर्मा विक्रमा :—मोदी के देश में और योगी के प्रदेश में कानून व्यवस्था का हुआ बेडा गर्क की भरपाई मासूम बच्चियों को अढाई साल की उम्र में ही जबरजिननाह के बाद निर्मम हत्या के रुप चुकानी पड़ रही है।।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्यारी सी बच्ची ट्विंकल शर्मा की बलात्कर कर क्रूरता से हत्या करने पर दरिंदो को फांसी की सज़ा की मांग करते हुए स्माल फ्लैट्स धनास सोसाइटी के प्रधान और भाारती जनता पार्टी के अथक सिपाही सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में कैंडल मार्च किया गया।