स्वैच्छिक रक्तदान शिविर अगामी नौ जून को 

Loading

  • स्वैच्छिक रक्तदान शिविर अगामी नौ जून को
  • चंडीगढ़ : 08 जून : आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान :— यह धारणा नहीं है बल्कि धर्म करोगे तो मुसीबत में धर्म ही सहारा बन कंधा थपथपाने उपस्थित होता है यह अटल विश्वास है।। इसी को ध्यान में रखते हुए मनीमाजरा टैंट एंड कैटरस एसोसिएशन नौ जून रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा।। इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए अजय कुमार सोनू ने कहा कि शिविर में भाग लेने की हर स्वैच्छिक रक्तदानी को स्वतंत्रता है।। रविवार को आयोजित किए जाने वाले उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सवेरे नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर का आयोजन श्री विश्वकर्मा मन्दिर मनीमाजरा चंडीगढ़ में हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। अल्फा न्यूज इंडिया डोट इन वैब न्यूज टीवी चैनल पोर्टल उक्त रक्तदान शिविर आयोजन की कवरेज करेगा।। 🙏

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

102918

+

Visitors