चंडीगढ़ 18-5-24— आरके विक्रमा शर्मा बीरबल शर्मा अनिल शारदा मिट्ठू प्रस्तुति —सत्य पाल जैन एवं देवेश मोदगिल ने केदार नाथ भण्डारे के लिये ट्रक रवाना कियेचंडीगढ़ 18 मई, 2024. ओम महादेव कावड़ सेवादल द्वारा चण्डीगढ़ से दूसरी बार केदारनाथ धाम में 30 दिनों तक 24 घंटे भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। चण्डीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर श्री सत्य पाल जैन एवं पूर्व महापौर श्री देवेष मोदगिल ने आज षिव मंदिर बुड़ैल से भण्डारे के लिये खाद्य सामग्री लेकर जा रहे ट्रकों को झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि चण्डीगढ़ के नौजवानों ने केदारनाथ में जाकर वहां पर तीर्थ यात्रियों के लिये भण्डारें का आयोजन करके चण्डीगढ़ वासियों का सर गर्व से ऊँचा किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बिना स्वार्थ के सेवा करना बहुत बड़ी बात है तथा सारी युवा शक्ति के लिये उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अपने व्यक्तिगत एवं राजनैतिक स्वार्थ के लिये तो बहुत लोग सेवा कार्य करते हैं लेकिन बिना व्यक्तिगत तथा राजनैतिक स्वार्थ के जनता की सेवा करना वास्तव में सही मानवता की सेवा है। इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमति पूनम कोठारी, श्री नरेष गर्ग, श्री गौरव श्रीवास्तव, श्री गुलाटी, श्री अभिषेक और श्री सोनु भी उपस्थित थे।