10 साला बच्ची की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या, शव कब्रिस्तान में मिला

Loading

बच्ची का रेप कर की हत्या, शव कब्रिस्तान में फेंका

नई दिल्ली:  8 जून : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—उत्तर प्रदेश से आयेदिन बच्चियों के साथ बर्बरता की खबरें सामने आ रही हैं | ऐसा लगने लगा कि यहां अब बच्चियां, लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित ही नहीं हैं | वहीँ अभी अलीगढ़ में ढ़ाई साल की बच्ची की निमृम हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब हमीरपुर से दिल दहला देने वाला मामला आ गया| हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में एक 10 साल की मासूम बच्ची का रेप कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और तो और उसके निर्वस्त्र शव को कब्रिस्तान में फेंक दिया गया|

🙄😠अल्फा न्यूज इंडिया की समाज को गुहार है बडे संयम से काम करते हुए असली गुनाहगारों को प्रमाणों सहित धबोचो और फैसला जनता को करने का हक दो। 

बताया जाता हैं कि 10 वर्षीय यह बच्ची स्कूल से गायब हो गई थी| जिसके बाद आज सुबह ग्रामीणों ने उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में कब्रिस्तान में पड़ा देखा|जिसके बाद उन्होने बच्ची के परिजन को इस बारे में खबर दी| परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे|उधर जब पुलिस को इस घटना की जानकरी मिली तो पुलिस भी फोरेंसिक टीम  की साथ फौरन मौके पर पहुंची| फिलहाल मामले की जांच की जा रही है|इस घटना के बाद ग्रामीण और बच्ची की परिजन में भारी गुस्सा है|  साभार अर्थ प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

151222

+

Visitors