प्रोफेसर ने 35 बर्ष की पूर्व छात्रा की तार तार की आबरु

Loading

 

नई दिल्ली:  6 मई : आरके शर्मा विक्रमा (प्ररस्तोता) :— एक  बार फिर शिक्षक और शिष्य का रिश्ता तार-तार हुआ है|ताजा मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के नोएडा से, यहां एक आईआईटी (IIT) प्रोफेसर ने अपनी पढ़ाई हुई छात्रा से ही दुष्कर्म कर डाला|

बताया जाता है कि राजस्थान के जोधपुर के IIT प्रोफेसर ने नौकरी दिलवाने के बहाने पूर्व छात्रा को अपने कमरे में बुलाया था, जिसके बाद उसने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया|

जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय पीड़ित महिला(IIT प्रोफेसर की पूर्व छात्रा) एक निजी कंपनी में कार्यरत है और उसने आरोपी के खिलाफ नोएडा सेक्टर 20 पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है| पीड़िता ने बताया कि ओरपी प्रोफेसर से वह  मैथ पढती था|

महिला द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, बीते 6 मई को गेल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का 20वां स्थापना दिवसा मनाया जा रहा था|इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरोपी प्रोफेसर डॉ विजय वर्गीय आया हुआ था|आरोपी गेल के हॉस्टल में अतिथि के तौर पर रुका हुआ था, जहां उसने महिला को फोन कर के कमरे में बुलाया और उसके साथ रेप किया|

फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है हालांकि आरोपी प्रोफेसर को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है| महिला राजस्थान की रहने वाली है और दिल्ली में अपने पति के साथ रहती lll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

115913

+

Visitors