😎जीजा ने पहले साली से किया जबरजिननाह , फिर दिल दहला देने वाली घटना को दिया अंजाम
नई दिल्ली: 6 जून : आरके शर्मा विक्रमा :—21वीं सदी में अपने सगे ही गरिमामय रिश्तों को तार-तार करने की होली खेलते हैं।।।
काला युग यानि आजकल लोग हवस की आग में रिश्तों को तार-तार करने से कतरा नहीं रहे हैं| कोई भी रिश्ता कोई परहेज नहीं, बस अपनी हवस शांत करनी है|
ऐसा ही एक मामला बिहार के भागलपुर जिले से सामने आया है|यहां के एक गांव में पहले एक जीजा ने अपनी 21 वर्षीय सगी साली के साथ रेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया।। और फिर वह इस बारे में किसी को बता न दे जिसके डर से जीजा ने साली पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी|
इस घटना में युवती बुरी तरह से झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई|फिलहाल आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है|