- मुंबई : 6 जून //आरके शर्मा विक्रमा :—–पंजाबी और हिंदी सिंगर नेहा कक्कड अपने गाने के वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लुभाती रहती हैं। सोशल मीडिया पर वो अपने हर अंदाज में फोटो शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक होटल के बाथरूम से भी अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं।
दरअसल, नेहा कक्कर हाल ही में कतर स्थित दोहा गई थीं। वहां वह वेस्टिन होटल में रुकीं। उन्हें होटल की खातिरदारी बेहद पसंद आई। उन्होंने होटल को अच्छी मेहमान नवाजी के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने होटल के बाथरूम में खींची अपनी कुछ फोटो शेयर की। इन फोटो में नेहा बेहद खुश लग रही हैं। उन्होंने बाथरोब पहना है और पैरों में होटल की चप्पल पहनी है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘इतनी लाजवाब मेहमान नवाजी के लिए वेस्टिन दोहा का धन्यवाद खासतौर पर स्पा और हाथ से बनी नेहा गुड़िया के लिए’।
होटल प्रबंधन ने नेहा को एक हाथ से बनी गुड़िया तोहफे में दी है जो नेहा जैसी दिखती है। नेहा ने अपनी बाथरूम वाली फोटो के साथ एक फोटो और डाली है जिसमें उन्होंने हाथ में वह गुड़िया पकड़ी हुई है। साभार।।