शहीद भगत सिंह ट्रॉफी पर बिहार टीम का कब्जा

Loading

पंचकूला :–[— 33वीं ऑल इंडिया शहीद भगत सिंह ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल एवं रोमांचक मैच में बिहार ने यूएई को महज 6 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में खेले गए इस मैच को देखने क्रिकेट प्रमियों की उत्सुक्ता देखते ही बन रही थी। पीसीए के ज्वाइंट सेक्रेट्री अरूण र्श्मा ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। उनके साथ पूर्व सांसद वी. हनुमंथा राओ, हरियाणा के पूर्व डीजीपी एमएस मलिक समेत कालका से विधायक लतिका शर्मा भी मौजूद रही। प्रतियोगिता में बेस्ट गेंदबाज हरियाणा से अनुभव कौशिक रहे। बेस्ट बल्लेबाज का खिताब यूएई से लवप्रीत सिंह को मिला। बेस्ट ऑल राउंडर बिहार से विक्की आनंद रहे। बेस्ट फिल्डर हरियाणा से ‌कंवलप्रीत सिंह और बेस्ट विकेट कीपर का ताज बिहार से अमन कुमार के नाम रहा। बिहार के 167 रन के लक्ष्य को नहीं छू सकी यूएई बिहार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 167 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम ने भी कड़ी टक्कर दी। इससे मैच कभी बिहार के पक्ष में तो कभी यूएई के पक्ष में जाता दिखने से दर्शकों की उत्सुकता बनी रही। लेकिन यूएई अंत में 25 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 161 रन ही बना सकी। बिहार से 41 रन बनाने समेत 34 रन देकर 2 विकेट हासिल करने वाले राहुल रतन मैन ऑफ द मैच बने। हरियाणा को पछाड़कर फाइनल का सफर किया तय आईवीसीए, डेराबस्सी में पहला सेमी फाइनल मैच बिहार और हरियाणा के बीच खेला गया। इसमें बिहार ने हरियाणा को 2 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी कर 24.2 ओवर में 144 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। बिहार से आनंद ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 24.5 ओवर में 145 रन बनाकर जीत ‌हासिल की। दूसरे सेमी फाइनल में यूएई ने चेन्नई को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

122814

+

Visitors