सूद सभा के सर्वसम्मति से नये पदाधिकारी नियुक्त

Loading

चंडीगढ़ ; 28 मई ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—–ट्राइसिटी की पुराणी और परम्पराओं के संजोने वाली सामुदायिक संस्थाओं व् सामाजिक सेवाओं में अग्रणी सूद सभा चंडीगढ़ का आज सर्वसम्मति से नवगठन किया गया ! सभा के प्रेस सचिव लोकेश सूद ने बताया कि निष्ठां और ईमानदारी से सूद सभा की सेवा करने वाले वरिष्ठ पदाधिकारी शशि भूषण सूद को सर्वसम्मति से सभा का प्रशासक नियुक्त किया गया ! और लोकेश के मुताबिक उक्त सभा चुनाव सेक्टर 37 स्थित सूद सभा में सम्पन्न हुए ! सभा के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया !

नवगठित सभा के पदाधिकारियों में उमेश सूद को प्रधान[ प्रेजीडेंट] और अश्वनी सूद को महासचिव [जनरल सेकेट्ररी] और पूर्व प्रेस सचिव से सूद को सभा वित् सचिव[फाइनेंस सेक्रेटरी] नियुक्त किया गया ! नवगठित सभा ने इक स्वर में कहा कि सभी पदाधिकारी मिलजुल कर सूद विरादरी के लिए एकमत होकर कार्य करेंगे !

अमित सूद ने बताया कि सभा समाज कल्याण के कार्यों मेंअपनी महती भूमिका निभाने में सदा अग्रणी रहती है ! एकत्रित सदस्यों ने तालियां बजा कर नवनियुक्त सभा सदस्यों के स्वागत और अभिनंदन किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158274

+

Visitors